<p style="text-align: justify;"><strong>Ajinkya Rahane:</strong> टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे अजिंक्या रहाणे (Ajinkya Rahane) ने अपनी चोट का हाल बताया है. उन्होंने कहा है कि उन्हें चोट से उबरने में करीब 6 से 8 हफ्ते लग सकते हैं. रहाणे IPL 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए खेलते हुए चोटिल हुए थे. KKR के 13वें मुकाबले में उन्हें चोट लगी थी. इसके बाद वह KKR का आखिरी मुकाबला भी नहीं खेल पाए थे.</p> <p style="text-align: justify;">रहाणे ने बताया, 'वह चोट वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण थी. लेकिन मेरा रिहैब वाकई अच्छा चल रहा है. मैं अच्छी तरह से ठीक हो रहा हूं. मैं लगभग 10 दिनों तक बैंगलोर (एनसीए में) में था. मैं अपने रिहैब और रिकवरी के लिए फिर से वहां जा रहा हूं. फिलहाल यह चलता रहेगा.'<br /> <br />रहाणे ने कहा, 'फिलहाल मेरा फोकस पूरी तरह फिट होने पर है. जितनी जल्दी हो सके फिट होना है और मैदान पर लौटना है. मुझे यह तो नहीं पता कि यह कब तक हो पाएगा लेकिन उम्मीद है कि 6 से 8 हफ्तों में पूरी तरह फिट हो जाऊंगा.' </p> <p style="text-align: justify;"><strong>टेस्ट टीम से बाहर हैं रहाणे</strong><br />अजिंक्या रहाणे (Ajinkya Rahane) लंबे समय से आउट ऑफ फॉ़र्म हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. इसके बाद उन्हें श्रीलंका के खिलाफ भारत की टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था. रहाणे को रणजी ट्रॉफी में फॉर्म तलाशने का सुझाव दिया गया था. इसके बाद मुंबई की ओर से खेलते हुए रहाणे ने रणजी ट्रॉफी में शतक भी जड़ा. फिलहाल वह 1 जुलाई को इंग्लैंड दौरे पर खेले जाने वाले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में नहीं चुने गए हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें..</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Finalissima 2022: फुटबॉल इतिहास के तीसरे फाइनलिस्सिमा में अर्जेंटीना बना चैंपियन, इटली को 3-0 से हराकर जीता टाइटल " href="
https://ift.tt/QJZyYNs" target="">Finalissima 2022: फुटबॉल इतिहास के तीसरे फाइनलिस्सिमा में अर्जेंटीना बना चैंपियन, इटली को 3-0 से हराकर जीता टाइटल </a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Wriddhiman Saha का करियर खत्म होने के लगाए जा रहे थे कयास, IPL 2022 में दमदार प्रदर्शन से दिया आलोचकों को जवाब " href="
https://ift.tt/nmjy72k" target="">Wriddhiman Saha का करियर खत्म होने के लगाए जा रहे थे कयास, IPL 2022 में दमदार प्रदर्शन से दिया आलोचकों को जवाब </a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/yrh9AaG
comment 0 Comments
more_vert