Agnipath Scheme: पंजाब विधानसभा ने अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया
<p style="text-align: justify;"><strong>Agnipath Recruitment Scheme:</strong> पंजाब विधानसभा (Punjab Assembly) ने केंद्र की अग्निपथ रक्षा भर्ती योजना के खिलाफ बृहस्पतिवार को एक प्रस्ताव पारित कर दिया. बहरहाल, भारतीय जनता पार्टी के दो विधायकों अश्विनी शर्मा और जांगी लाल महाजन ने प्रस्ताव का विरोध किया. मुख्यमंत्री <a title="भगवंत मान" href="https://ift.tt/bnS39zN" data-type="interlinkingkeywords">भगवंत मान</a> ने सदन में इस प्रस्ताव को पेश किया.</p> <p style="text-align: justify;">प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए मान ने कहा कि वह जल्द ही अग्निपथ योजना के मुद्दे को प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री के समक्ष उठाएंगे. अग्निपथ योजना का विरोध करते हुए मान ने कहा कि यह योजना देश के युवाओं के विरुद्ध है.</p> <p style="text-align: justify;">विपक्ष के नेता और कांग्रेस विधायक प्रताप सिंह बाजवा ने मांग की कि अग्निपथ योजना वापस ले ली जाए. अकाली दल के विधायक मनप्रीत सिंह अयाली ने भी प्रस्ताव का समर्थन किया और योजना को वापस लिए जाने की मांग की.</p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा चार साल के अनुबंध पर सेना, नौसेना और वायुसेना में साढ़े 17 साल और 21 साल के बीच के युवाओं की भर्ती वाली अग्निपथ योजना लाए जाने के बाद देश के विभिन्न हिस्सों में प्रदर्शन शुरू हुए. बाद में उसने इस साल के लिए भर्ती के वास्ते अधिकतम आयु सीमा बढ़ाकर 23 वर्ष कर दी.</p> <p style="text-align: justify;">इस योजना का वरिध करते हुए पिछले दिनों भगवंत मान ने कहा था कि बीजेपी सरकार की अग्निपथ योजना एक बेहद तर्कहीन कदम है..जो भारतीय सेना के ताने-बाने को बुरी तरह तबाह कर देगी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद एकनाथ शिंदे का पहला बयान, बीजेपी के साथ बातचीत को लेकर भी किया ये दावा" href="https://ift.tt/PgJN1Op" target="">उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद </a><a title="एकनाथ शिंदे" href="https://ift.tt/h5WmaKU" data-type="interlinkingkeywords">एकनाथ शिंदे</a><a title="उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद एकनाथ शिंदे का पहला बयान, बीजेपी के साथ बातचीत को लेकर भी किया ये दावा" href="https://ift.tt/PgJN1Op" target=""> का पहला बयान, बीजेपी के साथ बातचीत को लेकर भी किया ये दावा</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/Bjbqd9F
comment 0 Comments
more_vert