MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Aashram 3 Intimate Scenes: 'बाबा निराला' को यूं लुभाती नजर आएंगी ईशा गुप्‍ता, बॉबी देओल संग किए इन सीन्स को लेकर कही ये बात

bollywood news

<p style="text-align: justify;"><strong>Aashram </strong><strong>3:</strong> लोगों के लिए एक बार फिर बाबा निराला के आश्रम के दरवाजे खुल गए हैं. जी हां, बात कर रहे हैं चर्चित वेब सीरीज &lsquo;आश्रम&rsquo; के तीसरे सीजन की जो कि एमएक्&zwj;स प्&zwj;लेयर पर रिलीज हो गया है. &lsquo;आश्रम 1&rsquo; और &lsquo;आश्रम 2&rsquo; के बाद &lsquo;आश्रम 3&rsquo; का भी आना इस सीरीज की सफलता का पुख्&zwj;ता सबूत है. इस सीरीज के साथ इसमें मुख्&zwj;य भूमिका निभाने वाले कलाकारों को भी दोबारा कामयाबी का मुंह देखने को मिला है. चाहे बॉबी देओल (Bobby Deol) हों या फिर तीसरे सीजन से जुड़ीं ईशा गुप्&zwj;ता (Esha Gupta) जो &lsquo;आश्रम 3&rsquo; में अपने इंटीमेट सीन्&zwj;स को लेकर भी इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं.&nbsp; <br /><br />ईशा गुप्&zwj;ता ने &lsquo;आश्रम 3&rsquo; में बॉबी देओल के साथ दिए अपने इंटीमेट सीन्&zwj;स पर खुलकर बात की है. उन्&zwj;हें पहली बार बॉबी के साथ स्&zwj;क्रीन शेयर करने का मौका मिला है. बॉलीवुडलाइफ को दिए एक इंटरव्&zwj;यू में पूर्व मिस इंडिया ईशा ने कहा कि इंटीमेट सीन्&zwj;स को लेकर उन्&zwj;हें कभी कोई दिक्&zwj;कत नहीं रही, हां ये जरूर उम्&zwj;मीद करती हैं कि उन्&zwj;होंने और बॉबी ने जो भी इस तरह के सीन्&zwj;स किए हैं, उनके साथ दोनों पूरा न्&zwj;याय करने में सफल हुए हों.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इंटीमेट सीन्&zwj;स को लेकर हैं बेहद ओपन</strong></p> <p style="text-align: justify;">ईशा से जब पूछा गया कि क्&zwj;या वह बॉबी के साथ स्&zwj;टीमी सीन देते वक्&zwj;त कंम्&zwj;फर्टेबल थीं तो उन्&zwj;होंने कहा कि जब आप पिछले 10 साल से इंडस्&zwj;ट्री में हो तो कंम्&zwj;फर्टेबल या अनकंम्&zwj;फर्टेबल होने जैसी कोई बात ही नहीं. लोगों को लगता है कि इस तरह के सीन करने में दिक्&zwj;कत होती है, मगर ऐसा नहीं है जब तक&zwj; कि आपको रियल लाइफ में इस तरह की दिक्&zwj;कत ना हो. ईशा ने आगे कहा कि हम लोग इंटीमेट सीन्&zwj;स को लेकर बहुत ओपन हैं.<br /><br /><img src="https://ift.tt/6wMqfYU" /> <br /><br />ईशा के मुताबिक, उन्&zwj;हें भी इस तरह के सीन में दिक्&zwj;कत हो सकती थी, अगर वह यह पहली बार कर रही होतीं. उन्&zwj;होंने कहा कि जब आप किसी बेहतरीन एक्&zwj;टर के साथ शूटिंग कर रहे होते हो तो इसमें कोई भी दिक्&zwj;कत नहीं आती है. ईशा के अनुसार, इंडस्&zwj;ट्री में ये चीजें बेहद कॉमन हैं. बस इतना है कि आप इस तरह के सीन करने को लेकर खुश हैं या नहीं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>'चालबाज' सोनिया के रोल में आएंगी नजर</strong></p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि ईशा ने पहली बार &lsquo;आश्रम&rsquo; सीरीज में काम किया है. &lsquo;आश्रम 3&rsquo; में उन्&zwj;होंने सोनिया का किरदार निभाया है, जो अपने छिपे मकसद के लिए बाबा निराला को अपनी जाल में फंसाती नजर आती है. अपने बोल्&zwj;ड किरदार के बारे में ईशा ने कहा कि सोनिया को पता है कि उसे क्&zwj;या चाहिए और वह इसे किसी भी हाल में पाना चाहती है.<br /><br /><strong>यह भी पढ़ें:&nbsp; <a title=" Singer KK College Photo: मिनी माथुर ने सिंगर केके के कॉलेज डेज की दिखलाई झलक, कहा- हमेशा से थे स्&zwj;टार" href="https://ift.tt/zT2sOku" target=""> Singer KK College Photo: मिनी माथुर ने सिंगर केके के कॉलेज डेज की दिखलाई झलक, कहा- हमेशा से थे स्&zwj;टार</a>&nbsp;</strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/yrh9AaG