<p style="text-align: justify;"><strong>Aashram </strong><strong>3:</strong> लोगों के लिए एक बार फिर बाबा निराला के आश्रम के दरवाजे खुल गए हैं. जी हां, बात कर रहे हैं चर्चित वेब सीरीज ‘आश्रम’ के तीसरे सीजन की जो कि एमएक्‍स प्‍लेयर पर रिलीज हो गया है. ‘आश्रम 1’ और ‘आश्रम 2’ के बाद ‘आश्रम 3’ का भी आना इस सीरीज की सफलता का पुख्‍ता सबूत है. इस सीरीज के साथ इसमें मुख्‍य भूमिका निभाने वाले कलाकारों को भी दोबारा कामयाबी का मुंह देखने को मिला है. चाहे बॉबी देओल (Bobby Deol) हों या फिर तीसरे सीजन से जुड़ीं ईशा गुप्‍ता (Esha Gupta) जो ‘आश्रम 3’ में अपने इंटीमेट सीन्‍स को लेकर भी इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं. <br /><br />ईशा गुप्‍ता ने ‘आश्रम 3’ में बॉबी देओल के साथ दिए अपने इंटीमेट सीन्‍स पर खुलकर बात की है. उन्‍हें पहली बार बॉबी के साथ स्‍क्रीन शेयर करने का मौका मिला है. बॉलीवुडलाइफ को दिए एक इंटरव्‍यू में पूर्व मिस इंडिया ईशा ने कहा कि इंटीमेट सीन्‍स को लेकर उन्‍हें कभी कोई दिक्‍कत नहीं रही, हां ये जरूर उम्‍मीद करती हैं कि उन्‍होंने और बॉबी ने जो भी इस तरह के सीन्‍स किए हैं, उनके साथ दोनों पूरा न्‍याय करने में सफल हुए हों. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>इंटीमेट सीन्‍स को लेकर हैं बेहद ओपन</strong></p> <p style="text-align: justify;">ईशा से जब पूछा गया कि क्‍या वह बॉबी के साथ स्‍टीमी सीन देते वक्‍त कंम्‍फर्टेबल थीं तो उन्‍होंने कहा कि जब आप पिछले 10 साल से इंडस्‍ट्री में हो तो कंम्‍फर्टेबल या अनकंम्‍फर्टेबल होने जैसी कोई बात ही नहीं. लोगों को लगता है कि इस तरह के सीन करने में दिक्‍कत होती है, मगर ऐसा नहीं है जब तक‍ कि आपको रियल लाइफ में इस तरह की दिक्‍कत ना हो. ईशा ने आगे कहा कि हम लोग इंटीमेट सीन्‍स को लेकर बहुत ओपन हैं.<br /><br /><img src="
https://ift.tt/6wMqfYU" /> <br /><br />ईशा के मुताबिक, उन्‍हें भी इस तरह के सीन में दिक्‍कत हो सकती थी, अगर वह यह पहली बार कर रही होतीं. उन्‍होंने कहा कि जब आप किसी बेहतरीन एक्‍टर के साथ शूटिंग कर रहे होते हो तो इसमें कोई भी दिक्‍कत नहीं आती है. ईशा के अनुसार, इंडस्‍ट्री में ये चीजें बेहद कॉमन हैं. बस इतना है कि आप इस तरह के सीन करने को लेकर खुश हैं या नहीं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>'चालबाज' सोनिया के रोल में आएंगी नजर</strong></p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि ईशा ने पहली बार ‘आश्रम’ सीरीज में काम किया है. ‘आश्रम 3’ में उन्‍होंने सोनिया का किरदार निभाया है, जो अपने छिपे मकसद के लिए बाबा निराला को अपनी जाल में फंसाती नजर आती है. अपने बोल्‍ड किरदार के बारे में ईशा ने कहा कि सोनिया को पता है कि उसे क्‍या चाहिए और वह इसे किसी भी हाल में पाना चाहती है.<br /><br /><strong>यह भी पढ़ें: <a title=" Singer KK College Photo: मिनी माथुर ने सिंगर केके के कॉलेज डेज की दिखलाई झलक, कहा- हमेशा से थे स्‍टार" href="
https://ift.tt/zT2sOku" target=""> Singer KK College Photo: मिनी माथुर ने सिंगर केके के कॉलेज डेज की दिखलाई झलक, कहा- हमेशा से थे स्‍टार</a> </strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/yrh9AaG
comment 0 Comments
more_vert