
<p style="text-align: justify;"><strong>Simarjeet Singh Journey Story in Hindi:</strong> इंडियन प्रीमियर लीग का 15वां सीजन यानी आईपीएल 2022 एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कुछ खास नहीं रहा. हालांकि, टीम के युवा तेज गेंदबाज सिमरजीत सिंह ने काफी सुर्खियां बटोंरी. सिमरजीत ने अच्छी गेंदबाजी तो की है, लेकिन साथ में वह अपने उस किस्से को लेकर भी चर्चा में रहे, जो उन्होंने लीग के दौरान बयां किया. </p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि तेज गेंदबाज सिमरजीत सिंह दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. वहीं वह अंडर 19 टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं. सिमरजीत ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक वीडियो में उस किस्से को याद किया जब फ्लाइट रवाना होने से कुछ घंटे पहले उन्हें बताया गया कि वह टीम का हिस्सा नहीं है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>'फ्लाइट रवाना होने से कुछ घंटे पहले बताया गया कि मैं टीम का हिस्सा नहीं'</strong></p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने बताया कि पहली बार मेरा चयन भारतीय टीम में हुआ था. मुझे अंडर 19 एशिया कप के लिए चुना गया था. जिस दिन फ्लाइट से रवाना होना था, उस दिन मुझे एक कॉल आया. मुझे कहा गया कि चूंकि आप पहले भी एशिया कप खेल चुके हैं, ऐसे में नियम के मुताबिक अब आप नहीं खेल सकते हैं. </p> <p style="text-align: justify;">सिमरजीत ने आगे बताया कि सुबह 7 बजे मेरी फ्लाइट थी, लेकिन रात 11 बजे कॉल आया कि मैं अब टीम का हिस्सा नहीं हूं. जिसके बाद मेरा दिल टूट गया. सिमरजीत ने कहा कि उसके बाद मेरे माता-पिता ने कहा कि तुम आज जहां हो, गर्व होना चाहिए. जिसके बाद मेरा खोया आत्मविश्वास लौटा. </p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि आईपीएल 2022 की मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने सिमरजीत सिंह को 20 लाख रुपये में खरीदा था, वहीं, इससे पिछले सीजन सिमरजीत रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस (MI) का हिस्सा थे.</p> <p><strong>ये भी पढ़ें...</strong></p> <p><strong><a href="
https://ift.tt/frBdLFz के जरिए जॉनी बेयरस्टो ने की थी शानदार वापसी, इस साल लगा चुके हैं चार शतक</a></strong></p> <p><strong><a href="
https://www.abplive.com/sports/cricket/are-you-in-touch-with-imran-khan-pcb-chief-ramiz-raja-gave-surprising-answer-in-one-line-2154107">क्या आप </a><a title="इमरान खान" href="
https://ift.tt/7jMYFzT" data-type="interlinkingkeywords">इमरान खान</a><a href="
https://www.abplive.com/sports/cricket/are-you-in-touch-with-imran-khan-pcb-chief-ramiz-raja-gave-surprising-answer-in-one-line-2154107"> के संपर्क में हैं? PCB चीफ ने एक लाइन में दिया हैरान करने वाला जवाब</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/VWy1K6c
comment 0 Comments
more_vert