MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

ये हैं एलेक्सा से चलने वाले दो सबसे सस्ते टीवी, डील में खरीदें 15 हजार रुपये से भी कम में

technology news

<p style="text-align: justify;"><strong>32 Inch TV On Amazon:</strong>&nbsp; हाल में LG ने 32 इंच का स्मार्ट टीवी लॉन्च किया है जिसमें वॉइस अस्सिटेंट, एलेक्सा और मैजिक रिमोट दिया है. लॉन्चिंग ऑफर में टीवी पर 25% तक का डिस्काउंट भी मिल रहा है. जानिये 32 इंच के दो बेस्ट स्मार्ट टीवी जो वॉइस कमांड से चलते हैं और कीमत में हैं सबसे सस्ते</p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/2mdtRTp Amazon Deals and Offers here</a></p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/3UnzExp" /><br /><br /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>1-LG 80 cm (32 inches) HD Ready Smart LED TV 32LQ576BPSA (Ceramic Black) (2022 Model)&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;">इस टीवी की कीमत है 23,990 रुपये लेकिन ऑफर में 21% का डिस्काउंट है जिसके बाद इसे 18,990 रुपये में खरीद सकते हैं. टीवी पर 4,130 रुपये का एक्सचेंज बोनस है. साथ ही RBL Bank के कार्ड से EMI कराने पर 1,500 रुपये तक का कैशबैक है</p> <p style="text-align: justify;">ये टीवी एलेक्सा और गूगल वॉइस अस्सिटेंट को सपोर्ट करती है. टीवी में मैजिक रिमोट है. टीवी एप्पल होमकिट को भी सपोर्ट करती है. टीवी में &alpha;5 Gen 5 AI प्रोसेसर है. 32 इंच के इस HD LED टीवी का स्लिम डिजायन है और वाइड एंगल व्यूइंग है. कनेक्टिविटी के 2 HDMI और 1 USB पोर्ट दिया है. टीवी में Dolby Digital Plus के साथ 10 Watts का साउंड आउटपुट है टीवी में सभी प्राइम एप देख सकते हैं.&nbsp; इस टीवी में 1 GB RAM और 8 GB स्टोरेज है.</p> <p style="text-align: justify;"><a title="Amazon Deal On LG 80 cm (32 inches) HD Ready Smart LED TV 32LQ576BPSA (Ceramic Black) (2022 Model)" href=" https://amzn.to/3ag7ug3" target="_blank" rel="nofollow noopener">Amazon Deal On LG 80 cm (32 inches) HD Ready Smart LED TV 32LQ576BPSA (Ceramic Black) (2022 Model)</a></p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/sLSyNZY" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>2-AmazonBasics 81 cm (32 inches) HD Ready Smart LED Fire TV AB32E10SS (Black)</strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li>Amazon Basics का 32 इंच का ये टीवी एमेजॉन की टॉप सेलिंग स्मार्ट टीवी में शामिल है. 32 इंच का ये स्मार्ट टीवी सिर्फ 14,999 रुपये में मिल रहा है. इसकी MRP 27,000 रुपए है. इस टीवी पर पूरे 4,130 रुपये का एक्सचेंज बोनस है. RBL Bank के कार्ड से EMI कराने पर 1,500 रुपये तक का कैशबैक है. इस टीवी में एलेक्सा बिल्ट इन है और फायर स्टिक रिमोट की जरूरत भी नहीं.</li> <li>इस HD Ready टीवी का रिजॉल्यूशन 1366x768 और रिफ्रेश रेट 60 hertz का है. इस टीवी में 178 डिग्री वाइड व्यूइंग एंगल दिया है. इसमें सेटअप बॉक्स से कनेक्ट करने के लिए आपको 2 HDMI पोर्ट और 2 USB पोर्ट मिल रहे हैं. इसमें सभी प्राइम एप आप देख सकते हैं.&nbsp;</li> <li>बेहतरीन साउंड के लिये 20 Watts पावरफुल स्टीरियो स्पीकर दिये हैं &nbsp;साथ ही Dolby Audio , DTS Virtual: X and DTS-HD साउंड टेक्नॉलोजी इसमें मिल रही है. इस टीवी पर एक साल की वॉरंटी है और पसंद ना आने पर ईजी रिटर्न की सुविधा भी है<br /><a title="Amazon Deal On AmazonBasics 81 cm (32 inches) HD Ready Smart LED Fire TV AB32E10SS (Black) " href="https://amzn.to/3x26YKu" target="_blank" rel="nofollow noopener">Amazon Deal On AmazonBasics 81 cm (32 inches) HD Ready Smart LED Fire TV AB32E10SS (Black) </a></li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>Disclaimer: ये पूरी जानकारी Amazon की वेबसाइट से ही ली गई है. सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए Amazon पर जाकर ही संपर्क करना होगा। यहाँ बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी, कीमत और ऑफर्स के बारे में एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है.</strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/izLlF3T