
<p style="text-align: justify;"><strong>Indian Captain:</strong> आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन करने वाले आरसीबी के फिनिशर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने तीन साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की. 37 साल के कार्तिक को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में मौका दिया गया. यहां भी उन्होंने अपने प्रदर्शन का लोहा मनवाया. ऐसे में कयास लगाए जाने लगे हैं कि कार्तिक को टी20 विश्वकप टीम में जगह मिल सकती है. कार्तिक ने 2004 में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वह लगातार टीम से अंदर से बाहर होते रहे, लेकिन कभी हार नहीं मानी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इन कप्तानों की कप्तानी में खेले</strong><br />कार्तिक (Dinesh Karthik) अब तक 11 कप्तानों की कप्तानी में खेल चुके हैं, इनमें 10 भारतीय और एक पाकिस्तानी कैप्टन शामिल हैं. कार्तिक ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत राहुल द्रविड़ की कप्तानी में की. वहीं उन्होंने वीरेंद्र सहवाग की कप्तानी में टी20 डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने सौरव गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, ऋषभ पंत और अनिल कुंबले की कप्तानी में भारत के लिए क्रिकेट खेला. ICC इलेवन की तरफ से खेलते हुए वह पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी की कप्तानी में भी खेले. आयरलैंड दौरे पर कार्तिक हार्दिक की कप्तानी में खेलते नजर आ सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>शानदार फॉर्म में हैं कार्तिक</strong><br />दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) इस समय शानदार फॉर्म में हैं. उनके बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैं. आईपीएल 2022 में उन्होंने आरसीबी को अपने दम पर कई मैच जिताए. कार्तिक ने आईपीएल के 16 मुकाबलों में 55.00 की औसत और 183.33 के स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए. उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 66 रन रहा. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी कार्तिक ने शानदार बल्लेबाजी की.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें...</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/SoGTPrp Corona Positive: टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, स्टार ऑफ स्पिनर आर अश्विन को हुआ कोरोना</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/Sz2qi1m vs ENG: इंग्लैंड में विराट ने खेला फुटबॉल, रोहित ने नेट्स पर बहाया पसीना; सामने आया वीडियो</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/R9eWuyH
comment 0 Comments
more_vert