<p style="text-align: justify;">WWE पिछले दो सालों से लगातार कई सुपरस्टार्स को रिलीज किया है. इसमें एक नाम कर्टिस एक्सल का भी है. कंपनी ने उन्हें रेसलमेनिया (WrestleMania 36) के बाद अप्रैल 2020 में बजट कट में रिलीज कर दिया था. जिसके बाद से वो कंपनी से दूर थे. वहीं, अब वो एक नई भूमिका में नजर आ रहे हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>शो में आए नजर</strong></p> <p style="text-align: justify;">रॉ के हेल इन ए सेल के गो होम एडिशन शो में कोडी रोड्स और सैथ रॉलिन्स के बीच एक बार फिर से झड़प शुरू हो गई थी. जिसके बाद उन्हें अलग करने के लिए WWE रेफरी और ऑफिशियल्स को बीच में आना पड़ा था. जिसमे कर्टिस एक्सल भी थे. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>बैकस्टेज प्रोड्यूसर के तौर पर दिया था ट्राईआउट </strong></p> <p style="text-align: justify;">WWE से रिलीज होने के बाद अप्रैल में वो SmackDown के एपिसोड में एक बैकस्टेज प्रोड्यूसर पर नजर आए थे. इस दौरान Fightful Select ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि वप जल्द ही WWE में वापसी कर सकते हैं. एक्सल इससे पहले 13 तक विंस मैकमैहन के प्रमोशन के लिए काम कर चुके हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>पॉल हेमैन रह चुके है मैनेजर </strong></p> <p style="text-align: justify;">हेमैन 2013 में कर्टिस एक्सल को मैनेज कर रहे थे. इस दौरान जैसी WWE को उम्मीद थी, वैसा नहीं हुआ था. जिसके बाद वो पॉल हेमैन से अलग हो गए थे. वहीं, कोरोना के दौरान बजट कट में WWE ने उन्हें रिलीज कर दिया था. बता दें कि वो WWE Intercontinental Championship भी रह चुके हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="<p><strong>WWE: 'Hell in a Cell 2022' के लिए 2 और मुकाबलों का ऐलान, ऐसा है 6 मैचों का पूरा शेड्यूल</strong></p><p> </p>" href="
https://ift.tt/o2gS61B" target="_blank" rel="noopener">WWE: 'Hell in a Cell 2022' के लिए 2 और मुकाबलों का ऐलान, ऐसा है 6 मैचों का पूरा शेड्यूल</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="WWE RAW Results: Cody Rhodes, Seth Rollins से लेकर Finn Balor तक, इन रिंग एक्शन में नजर आए कई स्टार्स, जानें आज के शो के टॉप 3 मोमेंट्स" href="
https://ift.tt/8TcHlkM" target="">WWE RAW Results: Cody Rhodes, Seth Rollins से लेकर Finn Balor तक, इन रिंग एक्शन में नजर आए कई स्टार्स, जानें आज के शो के टॉप 3 मोमेंट्स</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"> </p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/OPKjAhy
comment 0 Comments
more_vert