<p style="text-align: justify;"><strong>Vivo T1 Pro 5G</strong> और Vivo T1 44W 4 मई को इंडियन मार्केट में आने के लिए तैयार हैं. Vivo T1 Pro 5G को आधिकारिक तौर पर स्नैपड्रैगन 778G SoC प्रोसेसर के साथ आने की पुष्टि हुई है. अब, वीवो ने इस आने वाले हैंडसेट की अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग फीचर्स के साथ-साथ रियर पर प्राइमरी कैमरा सेंसर की डिटेल्स का खुलासा किया है. लॉन्च से पहले, कंपनी आज इसकी डिस्प्ले के बारे में भी जानकारी देगी.</p> <p style="text-align: justify;">वीवो ने वीवो टी1 प्रो 5जी और वीवो टी1 44W के लॉन्च के लिए फ्लिपकार्ट पर एक आधिकारिक माइक्रोसाइट बनाई गई है. अब यह आधिकारिक तौर पर पुष्टि हो गई है कि ये हैंडसेट 64-मेगापिक्सल के सुपर नाइट प्राइमरी कैमरे के साथ 117-डिग्री वाइड-एंगल सेंसर और एक मैक्रो सेंसर से लैस होंगे. इसके अलावा, Vivo T1 Pro 5G 66W टर्बो फ्लैश चार्ज अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देगा. वीवो के मुताबिक, यह टेक्नोलॉजी करीब 18 मिनट की चार्जिंग में 50 फीसदी तक बैटरी लाइफ दे सकती है.</p> <p style="text-align: justify;">एक रिपोर्ट के मुताबिक Vivo T1 Pro 5G Android 12 बेस Funtouch OS 12 पर चल सकता है. इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.44-इंच का फुल-HD + AMOLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है. फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर हो सकता है. इस हैंडसेट में 4,700mAh की बैटरी मिल सकती है.</p> <p style="text-align: justify;">वीवो T1 प्रो 5G और वीवो T1 44W क्रमशः iQoo Z6 Pro 5G और iQoo Z6 4G के जैसे हैं. ये आने वाले वीवो स्मार्टफोन इन iQoo हैंडसेट के साथ कुछ स्पेसिफिकेशंस शेयर कर सकते हैं. हालांकि मैन कॉन्फ़िगरेशन, यूजर इंटरफ़ेस और कलर ऑप्शन के संदर्भ में उनके अलग अलग होने की उम्मीद है. पिछले साल, वीवो ने वीवो टी1 5जी भी जारी किया था, जो आईक्यू जेड6 5जी के जैसा था. भले ही iQoo वीवो का सब-ब्रांड है, लेकिन ये Vivo T1 सीरीज और iQoo Z6 सीरीज के स्मार्टफोन भारत में एक-दूसरे को टक्कर देंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a href="
https://ift.tt/YFVZl73 Prepaid Recharge: एयरटेल और जियो को टक्कर देने के लिए वीआई ने लॉन्च किए 5 नए प्लान, कीमत 29 रुपये से शुरू</a></strong></p> <p><strong>यह भी पढ़ें: <a href="
https://ift.tt/qmWz9yJ M4 Pro को 2000 रुपये से भी कम में खरीदने का ऑफर, जानिए कहां और कैसे</a></strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/KzPsGXL
comment 0 Comments
more_vert