<p style="text-align: justify;"><strong>Vijay Thalapathy:</strong> एक तरफ मौजूदा समय में पुष्पा, <strong>(Pushpa)</strong> आर आर आर (RRR) और केजीएफ 2 <strong>(KGF 2)</strong> जैसी साउथ की फिल्मों ने ताबड़तोड़ कमाई की है. तो दूसरी ओर साउथ इंडियन सुपरस्टार विजय थलापति (<strong>Vijay Thalapathy)</strong> की फिल्म बीस्ट <strong>(Beast)</strong> इन सब के बीच कहीं गुम हो गई. ऐसे में बीस्ट की असफलता के बाद अब विजय मास्टर फिल्म के डायरेक्टर लोकेश कनगराज के साथ एक नई फिल्म में नजर आने वाले हैं. इससे पहले विजय थलापति और कनगराज की जोड़ी ने पिछली फिल्म मास्टर में दर्शकों का खूब दिल जीता था. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>फिल्म थलापति 67 के लिए कनगराज ने की बातचीत</strong></p> <p style="text-align: justify;">विजय थलापति इन दिनों साउथ फिल्म इंडस्ट्री के डायेरक्टर वामशी पेडिपल्ली के साथ फिल्म थलापति 66 पर काम कर रहे हैं. लेकिन लोकेश कनगराज ने हाल ही में यह खुलासा किया है कि वह विजय थलापति से अगली फिल्म के लिए बातचीत कर रहे हैं. इस फिल्म का अस्थायी नाम थलापति 67 बताया जा रहा है. हालांकि इस बात की अभी आधिकारिक पुष्ठी होना बाकी है. कनगराज के मुताबिक मैंने मास्टर फिल्म की शूटिंग के दौरान इस अपकमिंग फिल्म की स्टोरी विजय को सुनाई थी. थोड़ी सी लाइन सुनने के बाद विजय ने इसमें दिलचस्पी दिखाई और हमने फैसला किया आने वाले वक्त में इस प्रोजेक्ट पर हम मिलकर काम करेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह सारी जानकारी कनगराज ने एक अवॉर्ड समारोह के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए दी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>3 जून को हो सकता है ऐलान</strong></p> <p style="text-align: justify;">मालूम हो कि लोकश कनराज के तहत विजय के साथ इस फिल्म को फिलहाल अंतिम रूप देना बाकी है. जिसकी घोषणा 3 जून के बाद की जा सकती है. 3 जून को कनगराज के डायरेक्शन में बनी फिल्म विक्रम सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. इस फिल्म में सुपरस्टार विजय सेतुपति, कमल हसन और फहास फासिल जैसे दिग्गज कलाकार शामिल हैं. विजय थलापति की बीस्ट के बारे में बात करते हुए कनगराज का मानना है कि यह डार्क कॉमेडी फिल्म उम्मीदों के हिसाब से खरी नहीं उतरी. लेकिन जल्द ही विजय बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी करेंगे. </p> <p style="text-align: justify;"><a title="Entertainment News Live Updates: 'भूल भुलैया 2' हुई हिट तो सीधा वाराणसी पहुंचे कार्तिक आर्यन, गंगा आरती में हुए शामिल" href="
https://ift.tt/ZtS07nz" target="">Entertainment News Live Updates: 'भूल भुलैया 2' हुई हिट तो सीधा वाराणसी पहुंचे कार्तिक आर्यन, गंगा आरती में हुए शामिल</a><a title="Entertainment News Live Updates: 'भूल भुलैया 2' हुई हिट तो सीधा वाराणसी पहुंचे कार्तिक आर्यन, गंगा आरती में हुए शामिल" href="
https://ift.tt/ZtS07nz" target="">Entertainment News Live Updates: 'भूल भुलैया 2' हुई हिट तो सीधा वाराणसी पहुंचे कार्तिक आर्यन, गंगा आरती में हुए शामिल</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Tejasswi Prakash Dance Video: 'नागिन' एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश के जबरदस्त डांस का वीडियो तेजी से वायरल, क्या आपने देखा?" href="
https://ift.tt/2uoD3MZ" target="">Tejasswi Prakash Dance Video: 'नागिन' एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश के जबरदस्त डांस का वीडियो तेजी से वायरल, क्या आपने देखा?</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/GewN8BJ
comment 0 Comments
more_vert