
<p><strong>Aamir Khan Rajasthan Royals IPL 2022:</strong> आईपीएल 2022 का पहला क्वालिफायर राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. इस सीजन में दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया है. हाल ही में एक टीवी शॉ पर बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के आईपीएल में खेलने को लेकर बात हो रही थी. इस पर आमिर ने बैटिंग करने का एक वीडियो जारी किया था. इसके बाद राजस्थान रॉयल्स ने एक मीम शेयर कर आमिर को अपनी टीम का 11वां खिलाड़ी बताया था. हाल ही में आमिर ने दूसरा वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने राजस्थान को अपनी टीम में शामिल करने का ऑफर देने के लिए शुक्रिया कहा है. </p> <p>आमिर ने मजाकिया अंदाज में कहा, थैंक्यू राजस्थान रॉयल्स, आपने मुझे इस काबिल समझा कि मैं आपकी टीम के लिए खेलूं. इतनी इज्जत दी आपने, प्यार दिया. थैंक्यू. अगर मैं इस साल आपके लिए खेलूंगा तो आपकी टीम ज्यादा स्ट्रॉन्ग हो जाएगी. ऑलरेडी बटलर है जो ऑरेंज कैप के पीछे पड़ा हुआ है, युजी है जो पर्पल कैप के पीछे पड़ा हुआ है. और मैं तो ऑलराउंडर हूं, अगर मैं आ गया तो वो दोनों कैप मैं ले जाऊंगा. तो उनका पत्ता कट जाएगा. इस साल आप खेलिए, अगले साल मैं आऊंगा और साथ में हल्ला बोलेंगे.</p> <p>गौरतलब है कि आईपीएल 2022 की पॉइंट टेबल में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स की पहले और दूसरे नंबर पर है. इस सीजन में गुजरात ने शानदार प्रदर्शन किया है. टीम ने इस सीजन में 14 मैच खेलते हुए 10 में जीत हासिल की है. जबकि उसे 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं राजस्थान ने 14 में से 9 मैच जीते हैं और 5 में हार का सामना किया है. आईपीएल 2022 का पहला क्वालिफायर राजस्थान और गुजरात के बीच खेला जाएगा.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="und"><a href="
https://twitter.com/StarSportsIndia?ref_src=twsrc%5Etfw">@StarSportsIndia</a> | <a href="
https://twitter.com/hashtag/AamirInMyTeam?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#AamirInMyTeam</a> <a href="
https://t.co/UK2lYzFzs9">
pic.twitter.com/UK2lYzFzs9</a></p> — Aamir Khan Productions (@AKPPL_Official) <a href="
https://twitter.com/AKPPL_Official/status/1527991109334761472?ref_src=twsrc%5Etfw">May 21, 2022</a></blockquote> <p> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p><strong>यह भी पढ़ें : <a href="
https://ift.tt/XOElUCW 2022 Qualifier 1: गुजरात के खिलाफ आज 1 विकेट लेते ही यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे युजवेंद्र चहल</a></strong></p> <p><a href="
https://ift.tt/6Xv1MdQ 2022: रोहित शर्मा और रिकी पोंटिंग ने दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत का किया बचाव, कही ये बात</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/JMRr9Vc
comment 0 Comments
more_vert