MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Tata Motors की सेल 74 फीसदी चढ़ी, Maruti और Hyundai की बिक्री में आई गिरावट, जारी हो गया आंकड़ा

business news

<p style="text-align: justify;"><strong>Auto Companies Sales:</strong> वाहन निर्माता कंपनियों ने अपने मंथली सेल्स के आंकड़े जारी कर दिए हैं. अप्रैल महीने में टाटा मोटर्स की सेल्स (Tata Motors sales) इजाफा देखने को मिला है. वहीं, हुंदै (Hyundai) और मारुति (Maruti Suzuki India) की बिक्री में गिरावट आई है. टाटा मोटर्स ने कहा कि अप्रैल, 2022 में उसकी कुल बिक्री 74 फीसदी बढ़कर 72,468 इकाई हो गई जो अप्रैल, 2021 में 41,729 इकाई थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>टाटा मोटर्स की कितनी रही सेल?</strong><br />टाटा मोटर्स ने एक बयान में बताया कि कंपनी की घरेलू बिक्री 81 फीसदी बढ़कर 71,467 इकाई हो गई जो अप्रैल, 2021 में 39,401 इकाई थी. डीलरों को कुल 41,587 यात्री वाहन भेजे गए जो अप्रैल, 2021 के 25,095 वाहनों के मुकाबले 66 फीसदी अधिक है. इसी तरह, पिछले महीने घरेलू बाजार में कंपनी के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री दोगुना होकर 29,880 इकाई पर पहुंच गई. अप्रैल, 2021 में यह आंकड़ा 14,306 इकाई था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>Hyundai की फिसली सेल</strong><br />इसके अलावा हुंदै मोटर इंडिया (Hyundai Motors India) ने रविवार को कहा कि अप्रैल 2022 में उसकी कुल बिक्री पांच फीसदी घटकर 56,201 इकाई रह गई है. इससे पिछले वर्ष की समान अवधि में कंपनी ने 59,203 वाहन बेचे थे. कंपनी ने बयान में कहा कि अप्रैल 2021 की 49,002 इकाई की तुलना में घरेलू बिक्री भी 10 फीसदी घटकर 44,001 इकाई रही. कंपनी ने कहा कि उसका आयात बढ़कर 12,200 इकाई हो गया जो पिछले वर्ष अप्रैल में 10,201 इकाई था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मारुति सुजुकी की घटी बिक्री</strong><br />मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) की थोक बिक्री अप्रैल, 2022 में छह फीसदी घटकर 1,50,661 इकाई रह गई है. अप्रैल, 2021 में कंपनी ने 1,59,691 वाहन बेचे थे. कंपनी ने एक बयान में कहा कि अप्रैल में घरेलू बाजार में उसकी बिक्री सात फीसदी घटकर 1,32,248 इकाई रह गई, जो एक साल पहले समान महीने में 1,42,454 इकाई थी. समीक्षाधीन महीने में कंपनी की छोटी कारों- आल्टो और एस-प्रेसो की बिक्री 32 फीसदी घटकर 25,041 से 17,137 इकाई पर आ गई.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जानें कैसा रहा मारुति का कारोबार?</strong><br />आपको बता दें कॉम्पैक्ट खंड में कंपनी की बिक्री 18 फीसदी घटकर 59,184 इकाई रह गई. इस खंड में कंपनी स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर जैसे मॉडल बेचती है. अ़प्रैल, 2021 में इस खंड में कंपनी की बिक्री 72,318 इकाई रही थी. मध्यम आकार की सेडान सियाज की बिक्री अप्रैल, 2021 के 1,567 इकाई के आंकड़े से घटकर 579 इकाई रह गई. हालांकि, यूटिलिटी वाहनों... मसलन विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और एर्टिगा की बिक्री 33 फीसदी के उछाल से 33,941 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान महीने में 25,484 वाहन रही थी. अप्रैल में कंपनी का निर्यात सात फीसदी बढ़कर 18,413 इकाई पर पहुंच गया, जो एक साल पहले समान महीने में 17,237 इकाई रहा था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong><br /><strong><a title="Sensex की टॉप-5 कंपनियों का 67,843 करोड़ रुपये बढ़ा एमकैप, HUL-RIL को हुा सबसे ज्यादा फायदा" href="https://ift.tt/s2BCp7L" target="">Sensex की टॉप-5 कंपनियों का 67,843 करोड़ रुपये बढ़ा एमकैप, HUL-RIL को हुा सबसे ज्यादा फायदा</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Stock Market: कंपनियों के तिमाही नतीजों और अमेरिकी बैंक के फैसले से तय होगी शेयर बाजार की चाल, LIC IPO पर भी रहेगी नजर" href="https://ift.tt/c9iW2I4" target="">Stock Market: कंपनियों के तिमाही नतीजों और अमेरिकी बैंक के फैसले से तय होगी शेयर बाजार की चाल, LIC IPO पर भी रहेगी नजर</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/fn4NQ1g