<p style="text-align: justify;"><strong>Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Star Cast:</strong> जी हां सही पढ़ा आपने, किस्मत को जब बदलना होता है तो वो कैसे भी करके बदल ही जाती है. आज हम आपको बताएंगे कि जेठालाल बने दिलीप जोशी (Dilip Joshi) की किस्मत कैसे बदल गई थी. असल में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में जेठालाल का किरदार निभाकर घर-घर में फेमस हुए दिलीप जोशी, इस रोल के लिए मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे. जी हां, दिलीप से पहले यह रोल कई स्टार्स को ऑफर किया गया था लेकिन सभी ने किसी ना किसी कारण से इस रोल को ठुकरा दिया था जिसके बाद यह रोल दिलीप जोशी के पास आया और उनकी किस्मत ही बदल गई. <br /> <br />ख़बरों की मानें तो जेठालाल के किरदार के लिए सबसे पहले राजपाल यादव को अप्रोच किया गया था. हालांकि, एक्टर छोटे पर्दे पर काम नहीं करना चाहते थे इसलिए उन्होंने यह रोल ठुकरा दिया था. इसके बाद जेठालाल का किरदार कीकू शारदा को ऑफर किया गया था.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/u72nXJQ" width="730" height="548" /></p> <p style="text-align: justify;">कीकू ने यह रोल यह कहकर ठुकरा दिया था कि वे स्टैंडअप कॉमेडी में खुश हैं. इसके बाद यह रोल अली असगर को ऑफर किया गया लेकिन अपने बीजी शैड्यूल के चलते अली ने भी इस रोल को निभाने से मना कर दिया था. </p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/9NjYElv" /><br /> <br />बात यहीं ख़त्म नहीं हुई, इतने स्टार्स द्वारा मना किए जाने के बाद अहसान कुरैशी और दरोगा हप्पू सिंह बने योगेश त्रिपाठी को भी यह रोल ऑफर किया गया. हालांकि, वो कहते हैं ना जिसकी किस्मत में जो होता है उसे वो मिल ही जाता है, ठीक यही हुआ दिलीप जोशी के साथ. आपको बता दें कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ऑफर होने से पहले दिलीप पूरे एक साथ तक बेरोजगार थे और फ़िल्मी दुनिया को छोड़ने का मन बना चुके थे लेकिन अब सबकुछ बदल चुका है.</p> <p><a title="Bhabi Ji Ghar Par Hain: शिल्पा शिंदे को रिप्लेस करने पर शुभांगी अत्रे ने कही थी ये बात, इस वजह से बनी थीं अंगूरी भाभी!" href="
https://ift.tt/3QTHf6r" target="">Bhabi Ji Ghar Par Hain: शिल्पा शिंदे को रिप्लेस करने पर शुभांगी अत्रे ने कही थी ये बात, इस वजह से बनी थीं अंगूरी भाभी!</a></p> <p><a title="Divyanka Tripathi Break Up: 8 साल के रिलेशन के बाद भी इस टीवी एक्टर ने क्यों नहीं की थी दिव्यांका त्रिपाठी से शादी, खुद बताई थी वजह!" href="
https://ift.tt/l3DbyWC" target="">Divyanka Tripathi Break Up: 8 साल के रिलेशन के बाद भी इस टीवी एक्टर ने क्यों नहीं की थी दिव्यांका त्रिपाठी से शादी, खुद बताई थी वजह!</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/vaGjWkt
comment 0 Comments
more_vert