जानिए आखिर क्यों Supreme Court ने देशद्रोह के कानून को किया है निष्प्रभावी ?
<p>भारत के Supreme Court ने अंग्रेजों के जमाने से चले आ रहे देशद्रोह के कानून को निष्प्रभावी बना दिया है, जब तक उस पर अंतिम फैसला नहीं हो जायेगा। राजनीतिक इस्तेमाल के इस कानून पर हमेशा से आरोप लगते रहे हैं, इस अंतरिम व्यवस्था में देशद्रोह कानून के तहत कोई नया केस दर्ज नहीं होगा। साथ ही पहले से चल रही मुकदमे की सुनवाई भी नहीं होगी। अगर केस दर्ज होता है तो आरोपी जमानत के लिए निचली अदालत में अर्जी कर सकता है। </p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/tu7dnEv
comment 0 Comments
more_vert