Supreme Court Collegium: SC को मिलेंगे दो और जज, कॉलेजियम ने सरकार को भेजी इन जजों के नाम की सिफारिश
<p style="text-align: justify;">सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में नियुक्ति के लिए चीफ जस्टिस एन वी रमना की अध्यक्षता वाली कॉलेजियम ने 2 जजों के नाम की सिफारिश सरकार को भेजी है. दोनों जजों में से एक जस्टिस सुधांशु धुलिया इस समय गुवाहाटी हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस हैं. दूसरे जस्टिस जमशेद पारदीवाला हैं, जो अभी गुजरात हाई कोर्ट के जज हैं. सुप्रीम कोर्ट में जजों के स्वीकृत 34 पदों में से 2 खाली हैं.</p> <p style="text-align: justify;">अगर सरकार इन सिफारिशों को मान लेती है तो 2028 में जस्टिस पारदीवाला देश के चीफ जस्टिस बन सकते हैं. सुधांशु धुलिया जनवरी 2021 से गुवाहाटी हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस हैं. उन्होंने 1986 में एलएलबी की डिग्री ली और शुरुआत में इलाहाबाद में प्रैक्टिस शुरू की. </p> <p style="text-align: justify;">इसके बाद उत्तराखंड के नैनीताल में हाई कोर्ट के गठन के बाद उन्होंने यहां प्रैक्टिस शुरू की. 2004 में जस्टिस सुधांशु धुलिया को वरिष्ठ अधिवक्ता मनोनीत किया. 1 नवंबर 2008 को धुलिया उत्तराखंड हाई कोर्ट के स्थायी न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत हुए. </p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/h7EAOMT
comment 0 Comments
more_vert