
<p style="text-align: justify;"><strong>Stock Market Closing Update:</strong> बाजार में आज हल्की बिकवाली हावी रही है, जिसके बाद सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex-Nifty) दोनों इंडेक्स लाल निशान में क्लोज हुए हैं. आज के कारोबार के बाद सेंसेक्स 37.78 अंक यानी 0.07 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 54,288.61 के लेवल पर बंद हुआ है. इसके अलावा निफ्टी 51.45 अंक फिसलकर 16,214.70 के लेवल पर क्लोज हुआ है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>टाटा स्टील के शेयर्स 12 फीसदी टूटे</strong><br />सेंसेक्स के टॉप-30 शेयर्स में से 11 स्टॉक गिरावट के साथ बंद हुए हैं. इसके अलावा 19 शेयर्स हरे निशान में बंद हुए हैं. आज मारुति के शेयर्स 4 फीसदी की तेजी के साथ 7896 के लेवल पर बंद हुए हैं. इसके अलावा आज का टॉप लूजर स्टॉक टाटा स्टील रहा है. टाटा स्टील के शेयर्स आज 12 फीसदी फिसल गए हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>टाटा स्टील के अलावा किन शेयर्स में रही गिरावट?</strong><br />टाटा स्टील के अलावा आज अल्ट्रा केमिकल, आईटीसी, पॉवर ग्रिड, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, एचसीएल टेक, रिलायंस, एसबीआई और भारती एयरटेल के शेयर्स गिरावट के साथ बंद हुए हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>हरे निशान में क्लोज होने वाले शेयर्स</strong><br />आपको बता दें आज एमएंडएम, मारुति, एचयूएल, एलटी, कोटक बैंक, विप्रो, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, टीसीएस, नेस्ले इंडिया, सन फार्मा, टाइटन, डॉ रेड्डी, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और बजाज फिनसर्व के शेयर्स हरे निशान में बंद हुए हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>किन सेक्टर्स में रही तेजी?</strong><br />सेक्टोरियल इंडेक्स में आज मिलाजुला कारोबार रहा है. आज के ट्रेडिंग सेशन के बाद निफ्टी ऑटो, कंज्यूमर ड्यूरेबल और आईटी सेक्टर में खरीदारी देखने को मिली है. इसके अलावा सभी सेक्टर्स लाल निशान में बंद हुए हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>लाल निशान में बंद होने वाले सेक्टर्स </strong><br />आज के कारोबार के बाद निफ्टी बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी, मीडिया, मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, रियल्टी, हेल्थकेयर और ऑयल एंड गैस सेक्टर लाल निशान में बंद हुए हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong><br /><strong><a title="Railway Concession to Senior Citizen: इस सांसद ने की रेल मंत्री से बुजुर्गों के लिए रेल सफर में रिआयती टिकट शुरू करने की मांग" href="
https://ift.tt/Kr6qiGa" target="">Railway Concession to Senior Citizen: इस सांसद ने की रेल मंत्री से बुजुर्गों के लिए रेल सफर में रिआयती टिकट शुरू करने की मांग</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Akasa Air: राकेश झुनझुनवाला की Akasa Air ने जल्द आने का ऐलान करते हुए साझा की अपनी पहली तस्वीर" href="
https://ift.tt/TWPLesA" target="">Akasa Air: राकेश झुनझुनवाला की Akasa Air ने जल्द आने का ऐलान करते हुए साझा की अपनी पहली तस्वीर</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/p1l3t4f
comment 0 Comments
more_vert