MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

South Africa Tour of India: दक्षिण अफ्रीका सीरीज से ब्रेक नहीं लेंगे रोहित शर्मा, बना सकते हैं यह विश्व रिकॉर्ड

South Africa Tour of India: दक्षिण अफ्रीका सीरीज से ब्रेक नहीं लेंगे रोहित शर्मा, बना सकते हैं यह विश्व रिकॉर्ड
sports news

<p style="text-align: justify;"><strong>South Africa Tour of India:</strong> भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा का इस साल आईपीएल में निराशाजनक प्रदर्शन रहा है. उनकी टीम मुंबई इंडियंस भी आईपीएल 2022 में प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी है. लेकिन अब रोहित शर्मा की नजर एक विश्व रिकॉर्ड बनाने पर है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में रोहित अगर पहला मुकाबला जीत लेते हैं तो वह एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए वह दक्षिण अफ्रीका सीरीज से ब्रेक नहीं लेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>लगातार 13 टी20 जीतना चाहेंगे रोहित</strong><br />जुलाई में होने वाली वेस्टइंडीज और इंग्लैंड सीरीज से पहले भारत को जून में दक्षिण अफ्रीका के साथ टी20 सीरीज खेलनी है. दक्षिण अफ्रीका सीरीज से हिटमैन को आराम लेने की सलाह दी जा रही थी. हालांकि, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा लगातार 13 टी20 जीतने का नया विश्व रिकॉर्ड बनाना चाहते हैं ऐसे में वह SA सीरीज से आराम नहीं लेंगे. वर्तमान में भारत के अलावा अफगानिस्तान और रोमानिया के नाम लगातार 12 टी20 मुकाबले जीतने का रिकार्ड है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>रोहित नहीं लेंगे ब्रेक</strong><br />सिलेक्शन कमेटी के एक सदस्य ने स्पोर्ट वेबसाइट को बताया कि रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका सीरीज के दौरान ब्रेक नहीं ले रहे हैं. वह इस सीरीज के लिए उपलब्ध होंगे. आईपीएल प्लेऑफ के दौरान रोहित शर्मा की चयन समिति के साथ बैठक होगी. सीरीज से पांच दिन पहले सभी खिलाड़ियों को फिटनेस टेस्ट के लिए एनसीए में इकट्ठा होना पड़ेगा. यह सीरीज 9 जून से लेकर 19 जून की बीच खेली जाएगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>टी20 में भारत की लगातार 12 जीत</strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li>66 रन बनाम अफगानिस्तान</li> <li>8 विकेट बनाम स्कॉटलैंड</li> <li>9 विकेट बनाम नामीबिया</li> <li>5 विकेट बनाम न्यूजीलैंड</li> <li>7 विकेट बनाम न्यूजीलैंड</li> <li>73 रन बनाम न्यूजीलैंड</li> <li>6 विकेट बनाम वेस्टइंडीज</li> <li>8 रन बनाम वेस्टइंडीज</li> <li>17 रन बनाम वेस्टइंडीज</li> <li>62 रन बनाम श्रीलंका</li> <li>7 विकेट बनाम श्रीलंका</li> <li>6 विकेट बनाम श्रीलंका</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>पहले मैच में बन सकता रिकॉर्ड</strong><br />टी20 विश्वकप 2021 में शुरुआती हार के बाद क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में भारत की जीत का सिलसिला शुरू हुआ था. इसके बाद भारत ने टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका को हराया था। 9 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टी20 जीतकर भारत एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना सकता है. पहला टी20 दिल्ली में खेला जाएगा. वहीं दूसरा कटक, तीसरा विशाखापत्तनम, चौथा राजकोट और पांचवां बेंगलुरु में खेला जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>दक्षिण अफ्रीका दौरे का शेड्यूल</strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li><strong>पहला टी20:</strong> 9 जून, दिल्ली</li> <li><strong>दूसरा टी20:</strong> 12 जून, कटक</li> <li><strong>तीसरा टी20:</strong> 14 जून, विशाखापत्तनम</li> <li><strong>चौथा टी20:</strong> 17 जून, राजकोट</li> <li><strong>पांचवां टी20:</strong> 19 जून, बेंगलुरु</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें...</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/1iXxF0Y 2022: गुजरात टाइटंस के लिए इन पांच खिलाड़ियों ने किया दमदार प्रदर्शन, बेहद शानदार हैं आंकड़े</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/0Rjgrme vs SRH: जीत पर टिकी हैं सनराइजर्स के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें, हारे तो राह हो जाएगी मुश्किल</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/xT2eMZu

Related Post