
<p style="text-align: justify;">Sohail Khan And Seema Sachdev Love Story: बॉलीवुड में रिश्तों के बनते बिगड़ते देर नहीं लगती. खासकर शादी के मामले में सलीम खान के तीनों बेटों की किस्मत थोड़ी अलग है. जहां सलमान खान ने शादी से तौबा कर रखा है, तो अरबाज खान का पत्नी मलाइका अरोड़ा से तलाक हो चुका है. अब सोहेल खान का पत्नी सीमा खान के साथ 24 साल के रिश्ते का अंत हो चुका है. खबर है कि दोनों फैमिली कोर्ट में तलाक फाइल किया है. इस खबर के सामने आते ही कपल की तमाम पुरानी तस्वीरें व वीडियो ट्रेंड करने लगे हैं. चलिए बताते हैं आपको कि कैसे शुरू हुई थी इनकी लव स्टोरी..</p> <p style="text-align: justify;">सोहेल खान भले ऐक्‍ट‍िंग या डारेक्‍शन में बहुत नाम नहीं कमा पाए, लेकिन फुल टू बिंदास पंजाबी बाला सीमा सचदेव के साथ उनकी प्रेम कहानी और शादी (Sohail Khan-Seema Sachdev Khan Love Story) किसी ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्‍म जैसी है. सीमा सचदेव दिल्‍ली की रहने वाली हैं. वह फैशन की दुनिया में अपना करियर संवारने के लिए मुंबई आई थीं. बताया जाता है कि चंकी पांडे (Chunky Pandey) की सगाई पार्टी में सीमा और सोहेल पहली बार मिले थे. पार्टी में दोस्‍ती हुई और यहीं से प्‍यार परवान चढ़ा. यह वह दौर था, जब सोहेल फिल्‍मों में पैर जमाने की कोश‍िश कर रहे थे और सीमा फैशन इंडस्‍ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए हाथ-पैर मार रही थीं. दोनों की बढ़ती नजदीकियां सीमा सचदेव के परिवार वालों को पसंद नहीं थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी बड़ी वजह थी धर्म और इंडस्ट्री. हालांकि, दोनों ने शादी करने का फैसला किया और सीमा अपने घर से भागकर सोहेल खान के पास आ गईं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>देर रात हुआ निकाह</strong><br />सोहेल खान सीमा के साथ जब अपने घर गैलेक्सी अपार्टमेंट गए तो पिता सलीम खान ने निकाह कराने की बात कही. सोहेल के कई दोस्त रात के 3 30 बजे मौलवी साहब को किडनैप कर घर ले आए. इस तरह दोनों की शादी 15 मार्च 1998 को हुई. मालूम हो कि, इसी दिन सोहेल खान के बतौर निर्देशक पहली फिल्म प्यार किया तो डरना क्या रिलीज हुई थी.</p> <p style="text-align: justify;">यह भी पढ़ें- <strong><a href="
https://ift.tt/jr3hVbi Khan-Seema Khan Divorce: शादी के 24 साल बाद तलाक ले रहे हैं सोहेल खान- सीमा खान, फैमिली कोर्ट के बाहर हुए स्पॉट</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/NHiBS5L Jordaar Review : एंटरटेनमेंट के साथ जरूरी मैसेज देती है ये फिल्म, रणवीर सिंह जोरदार एक्टिंग</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/jx3NsFZ
comment 0 Comments
more_vert