<p style="text-align: justify;"><strong>Software Engineer Salary Calculations:</strong> देश में सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स की जॉब को ब्ल्यू कॉलर जॉब माना जाता है और इस फील्ड में पैसे कमाने का भी अच्छा मौका है. अगर आपके पास कंप्यूटर साइंस संबंधित अच्छी डिग्री है और आप अपने काम में दक्ष हैं तो आपके अपनी जॉब में एक्सीलेंस हासिल करने और आगे बढ़ने के खूब मौके हैं. </p> <p style="text-align: justify;">अगर आपके मन में भी ये सवाल आता है कि सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सैलरी कितनी होती है तो यहां आपको इसका जवाब मिलेगा. हम आपको बताने जा रहे हैं कि अगर आपका अनुभव 5 साल का है तो भारत में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की ऐवरेज सैलरी कितनी हो सकती है या कहां तक जा सकती है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सैलरी</strong><br />भारत में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की ऐवरेज सैलरी 7 लाख रुपये तक हो सकती है जिसका अनुभव कम से कम 4 साल या 5 साल का हो. ग्लासडोर सर्वे के मुताबिक देश में सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स का एक सर्वे किया गया है जिसमें कम से कम 163704 जॉब धारकों से बातचीत की गई और एक अनुमान निकाला गया कि सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स किस तरह की सैलरी हासिल कर सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>एंट्री लेवल सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सैलरी</strong><br />देश में एक एंट्री लेवल सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सैलरी 5 लाख रुपये या इससे ऊपर हो सकती है. भारत में अलग-अलग स्किल्स और अलग-अलग जॉब टाइप के मुताबिक किए गए सर्वे के मुताबिक एंट्री लेवल सॉफ्टवेयर इंजीनियर की ऐवरेज इंकम 5 लाख रुपये या इससे ऊपर की हो सकती है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>5 साल के अनुभव वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सैलरी</strong><br />5 साल के अनुभव वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सैलरी के लिए जो सर्वे किया गया है उसके मुताबिक उन्हें 7-10 लाख रुपये तक की ऐवरेज सैलरी मिल सकती है. ये भी अलग-अलग टाइप के जॉब के लिए अलग-अलग हो सकती है. लिहाजा एक सामान्य अनुमान लगाया गया है कि सामान्य कंपनियों से लेकर बड़े दिग्गज सॉफ्टवेयर फर्म्स किस तरह की जॉब मुहैया करा रही हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>TCS, Infosys, Wipro, Accenture में मिलती है ज्यादा सैलरी</strong><br />जाहिर तौर पर देश की ये सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनियों में से एक हैं और इनके पे स्केल अन्य कंपनियों के मुकाबले ऊंचे होते हैं. अगर किसी की जॉब इन कंपनियों में लगी है तो निश्चित तौर पर उसकी एंट्री लेवल सैलरी भी ज्यादा होगी और हरेक साल के अनुभव के साथ सैलरी में भी हाईक होता है. 5 साल के अनुभव को अच्छा खासा एक्सपीरिएंस माना जाता है तो इस लेवल पर भी शानदार इनकम स्केल मिलते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/UhXyeOJ Oil: रूस के लुभावने ऑफर के बावजूद एशियाई देशों ने ज्यादा खरीदा अमेरिकी क्रूड, पहले के मुकाबले भारत ने घटाया आयात </strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/QwnkNJ6 Day Financial Planning: इस मदर्स डे पर जानें सिंगल मदर्स कैसे करें अपने व संतान के लिए फाइनेंशियल प्लानिंग</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/ZklDeY1
comment 0 Comments
more_vert