<p style="text-align: justify;"><strong>Runway 34 Box Office Collection Day:</strong> हिंदी फिल्मों के अभिनेता अजय देवगन और अमिताभ बच्चन की मच अवेटेड फिल्म 'रनवे 34' को सिनेमाघरों में उम्मीद के मुताबिक ओपनिंग नहीं मिल पाई है. फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में 14 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार किया है. हालांकि पहले वीकेंड पर इस फिल्म की कमाई अजय देवगन की पिछली कई फिल्मों से कम रही है. </p> <p style="text-align: justify;">मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'रनवे 34' ने रविवार को रिलीज़ के तीसरे दिन करीब 6 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया है. इससे पहले फिल्म ने शुक्रवार को पहले दिन 3.25 करोड़ और दूसरे दिन शनिवार को पांच करोड़ रुपये का कारोबार किया था. इस तरह फिल्म ने 14.25 करोड़ रुपये की ठीक ठाक कमाई कर ली है. बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की इस फिल्म की टक्कर टाइगर श्रॉफ की फिल्म हीरोपंती 2 से थी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ईद पर बढ़ सकती है कमाई</strong></p> <p style="text-align: justify;">पहले वीकेंड पर फिल्म 'रनवे 34' की कमाई औसत रही है. बादशाहो को छोड़ अजय देवगन की इससे पहले रिलीज़ हुई 9 फिल्में 100 करोड़ के क्लब में शामिल रही हैं. हालांकि रनवे 34 का 100 करोड़ के आंकड़े तक पहुंचना बेहद मुश्किल है. फिल्ममेकर्स भी अब उम्मीद लगाए बैठे होंगे कि ये फिल्म 40-50 करोड़ का बिज़नेस कर ले. हालांकि ऐसा हो सकता है क्योंकि वीकेंड के बाद अब <a title="ईद" href="
https://ift.tt/YnckatW" data-type="interlinkingkeywords">ईद</a> की छुट्टियां हैं और इससे अजय की फिल्म को फायदा मिलना तय माना जा रहा है. </p> <p style="text-align: justify;">'रनवे 34' में अजय देवगन के साथ अमिताभ बच्चन, रकुल प्रीत सिंह, बोमन ईरानी, आकांक्षा सिंह, अंगीरा धर और कैरी मिनाटी अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. वहीं हीरोपंती 2 की बात करें तो इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया और नवाजुद्दीन सिद्दीकी अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. </p> <p><strong><a title="Kangana Ranaut Meets Yogi Adityanath: सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलीं कंगना रनौत, कहा- मैं सम्मानित और प्रेरित.." href="
https://ift.tt/Vph4sgX" target="_blank" rel="noopener">Kangana Ranaut Meets Yogi Adityanath: सीएम </a><a title="योगी आदित्यनाथ" href="
https://ift.tt/6Dxf7Ii" data-type="interlinkingkeywords">योगी आदित्यनाथ</a><a title="Kangana Ranaut Meets Yogi Adityanath: सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलीं कंगना रनौत, कहा- मैं सम्मानित और प्रेरित.." href="
https://ift.tt/Vph4sgX" target="_blank" rel="noopener"> से मिलीं कंगना रनौत, कहा- मैं सम्मानित और प्रेरित..</a></strong></p> <p><strong><a title="Watch: शूटिंग सेट पर डायलॉग्स बोलने में कितनी गलतियां करती हैं दीपिका पादुकोण, खुद दिखाई झलक" href="
https://ift.tt/6mn9Igo" target="_blank" rel="noopener">Watch: शूटिंग सेट पर डायलॉग्स बोलने में कितनी गलतियां करती हैं दीपिका पादुकोण, खुद दिखाई झलक</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/KzPsGXL
comment 0 Comments
more_vert