
<p style="text-align: justify;"><strong>Prudent Corporate IPO:</strong> प्रूडेंट कॉरपोरेट (Prudent Corporate ) का आईपीओ 10 मई 2022 से खुलने जा रहा है. Prudent Corporate आईपीओ के जरिए बाजार से 538.6 करोड़ रुपये जुटाने जा रहा है. बहरहाल कंपनी अपना आईपीओ तब ला रही है जब बाजार में भारी उठापटक देखा जा रहा है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>प्रूडेंट कॉरपोरेट आईपीओ का प्राइस बैंड</strong><br />Prudent Corporate का आईपीओ 10 मई को खुलेगा और निवेशक 12 मई तक आवेदन कर सकेंगे. कंपनी ने आईपीओ के लिए 595 से 630 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. कंपनी के शेयर का फेस वैल्यू 5 रुपये प्रति शेयर है. निवेशक 23 शेयर के कम से कम आवेदन कर सकते हैं. रिटेल निवेशकों के 35 फीसदी कोटा आईपीओ में रिजर्व रखा गया है. आईपीओ प्राइस से हिसाब से कंपनी का मार्केट वैल्यू 2608 करोड़ रुपये बनता है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>कंपनी का बिजनेस</strong><br />Prudent Corporate म्यूचुअल फंड, बीमा, इक्विटी में निवेश के लिए अलग अलग टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म मुहैया कराती है. कंपनी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से सेलिंग करती है. कंपनी के पास 23,642 म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर्स मौजूद हैं. कंपनी ने 13,51,274 रिटेल इवेस्टर्स को म्यूचुअल फंड स्कीमें बेची है. 20 राज्यों के 110 शहरों में कंपनी मौजूद है. 2020-21 में कंपनी का रेवेन्यू 294 करोड़ रुपये रहा था जिस पर शुद्ध मुनाफा 45.2 करोड़ रुपये रहा था. </p> <p><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p> <p><strong><a title="Benefits From Strong Dollar: डॉलर में आई मजबूती के चलते हमवतन Remittance भेजने वालों को मिलेगा ज्यादा रिटर्न" href="
https://ift.tt/ZAFCPrn" target="">Benefits From Strong Dollar: डॉलर में आई मजबूती के चलते हमवतन Remittance भेजने वालों को मिलेगा ज्यादा रिटर्न</a></strong></p> <p><br /><strong><a title="Wheat Price Hike: बड़ा झटका! अगले महीने से महंगा हो जाएगा आटा, बिस्किट और ब्रेड, जानें कितने बढ़ेंगे रेट्स?" href="
https://ift.tt/wG1uiZS" target="">Wheat Price Hike: बड़ा झटका! अगले महीने से महंगा हो जाएगा आटा, बिस्किट और ब्रेड, जानें कितने बढ़ेंगे रेट्स?</a></strong></p> <p> </p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/BgYLW3q
comment 0 Comments
more_vert