PM Modi Advisor: तरुण कपूर बनाए गए PM Modi के सलाहकार, जानें उनके बारे में
<p style="text-align: justify;"><strong>Tarun Kapoor Appointed Advisor Of PM Modi:</strong> पूर्व पेट्रोलियम सचिव तरुण कपूर (Tarun Kapoor) को प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/Wnb12uG" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> (Narendra Modi) का सलाहकार नियुक्त किया गया है. पेट्रोलियम मंत्रालय (Petrolium Ministry) की ओर से सोमवार को इस संबंध में जारी एक आदेश में यह जानकारी दी गई. कपूर, भारतीय प्रशासनिक सेवा (Indian Administrative Service) के 1987 बैच के हिमाचल प्रदेश कैडर के अधिकारी हैं. वह 30 नवंबर 2021 को पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सचिव पद से सेवानिवृत हुए थे.</p> <p style="text-align: justify;">आदेश के मुताबिक कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) ने प्रधानमंत्री कार्यालय में प्रधानमंत्री के सलाहकार के रूप में कपूर की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. उनकी नियुक्त दो साल की अवधि के लिए हुई है. वरिष्ठ नौकरशाह हरि रंजन राव (Hari Ranjan Rao) और आतिश चंद्र (Atish Chandra) को प्रधानमंत्री कार्यालय (Prime Minister Office) में अतिरिक्त सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है.</p> <p style="text-align: justify;">ये भी पढ़ें : <strong><a title="Prashant Kishor Report Card: राजनीति में उतरेगा 'सबसे बड़ा रणनीतिकार', पिछले 10 साल के चुनावों में ऐसा रहा PK की हार-जीत का रिपोर्ट कार्ड" href="https://ift.tt/3dMOFgA" target="">Prashant Kishor Report Card: राजनीति में उतरेगा 'सबसे बड़ा रणनीतिकार', पिछले 10 साल के चुनावों में ऐसा रहा PK की हार-जीत का रिपोर्ट कार्ड</a></strong></p> <p style="text-align: justify;">राव मध्य प्रदेश कैडर के 1994 बैच के आईएस अधिकारी हैं. वर्तमान में वह दूरसंचार विभाग में यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फंड में प्रशासक के पद पर हैं. आतिश चंद्र राव बिहार कैडर के अधिकारी हैं. वह भारतीय खाद्य निगम के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के पद पर तैनात हैं. 1994 बैच के आईएएस अधिकारी चंद्र कृषि, सहयोग और किसान कल्याण विभाग के संयुक्त सचिव भी रह चुके हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Hanuman Chalisa Row: लाउडस्पीकर विवाद के बीच MNS ने मुंबई में लगाए चलो अयोध्या के पोस्टर, जून में अयोध्या जाएंगे राज ठाकरे" href="https://ift.tt/LrEknFc" target="">Hanuman Chalisa Row: लाउडस्पीकर विवाद के बीच MNS ने मुंबई में लगाए चलो अयोध्या के पोस्टर, जून में अयोध्या जाएंगे राज ठाकरे</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"> </p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/KzPsGXL
comment 0 Comments
more_vert