PFI Sloganeering Case: भड़काऊ नारा लगाने के आरोप में PFI नेता गिरफ्तार, अब तक 27 लोग हो चुके अरेस्ट
<p style="text-align: justify;"><strong>PFI Leader Arrested:</strong> पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया ( Popular Front of India) के एक नेता को केरल के जिले में आयोजित एक रैली में नाबालिग बच्चे द्वारा कथित भड़काऊ नारे (Provocative Slogans) लगाने के मामले में गिरफ्तार किया गया. केरल पुलिस (Kerala Police) ने उस कार्यक्रम के आयोजकों में से एक याह्या थंगल को गिरफ्तार किया है. जहां कथित तौर भड़काऊ नारे लगाए गए थे. रैली में उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के खिलाफ विवादित टिप्पणी की गई थी. पीएफआई के नारेबाजी मामले में अब तक 27 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. </p> <p style="text-align: justify;">गिरफ्तार पीएफआई नेता याह्या थंगल पर आरोप है कि केरल के अलाप्पुझा में रैली का आयोजन किया गया था. जिसमें उन्होंने हाईकोर्ट के न्यायाधीशों के खिलाफ विवादि टिप्पणी की थी. इस मामले में अभी तक पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है. पुलिस का कहना है कि न्यायाधीशों के खिलाफ टिप्पणी के मामले में कोर्ट को संज्ञान लेना है. पुलिस का कहना है कि वे अकेले मामले में कार्रवाई नहीं कर सकती. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला विवादों में आया था. वायरल वीडियो में हिंदुओं और ईसाईयों के खिलाफ विवादित नारे लगाए गए थे. </p> <p style="text-align: justify;">पुलिस ने नाबालिग को दूसरे धर्म के खिलाफ भड़काऊ नारे लगाने के लिए उकसाने के आरोप में रैली के आयोजकों को गिरफ्तार किया. घटना के बाद केरल बाल अधिकार आयोग ने मामला दर्ज कर जिला पुलिस आयुक्त से सात दिनों के भीतर इस मामले में कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी थी. केरल पुलिस ने इससे पहले शुक्रवार को पीएफआई की नारेबाजी के आरोप में 18 और लोगों को हिरासत में लिया था. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>भड़काऊ नारे लगाने वाले नाबालिग का पिता गिरफ्तार</strong></p> <p style="text-align: justify;">पुलिस ने शनिवार को भड़काऊ नारे (Provocative Slogans) लगाने वाले नाबालिग के पिता को गिरफ्तार कर लिया. नाबालिग के पिता को हिरासत में लिए जाने से पहले उसके पिता ने कहा था कि भड़काऊ नारा किसी ने नहीं पढ़ाया था. लेकिन नाबालिग ने इसी तरह की रैलियों में भाग लेने के बाद इसे सीखा था. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>इसे भी पढ़ेंः-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a title="मोदी सरकार के 8 साल: यूपी में स्पेशल तैयारी और 75 प्लस का टारगेट, सरकार की उपलब्धियों को बताने का ये है पूरा प्लान" href="https://ift.tt/8XLt0rp" target="">मोदी सरकार के 8 साल: यूपी में स्पेशल तैयारी और 75 प्लस का टारगेट, सरकार की उपलब्धियों को बताने का ये है पूरा प्लान</a></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/4MqwytI
comment 0 Comments
more_vert