<p><strong>Punjab Kings vs Rajasthan Royals:</strong> आईपीएल 15 में पंजाब किंग्स का सामना राजस्थान रॉयल से हुआ. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब को 6 विकेट से हरा दिया है. 190 रन के स्कोर का पीछा करते हुए राजस्थान ने 4 विकेट खोकर 19.4 ओवर में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. राजस्थान के लिए देवदत्त ने 31 रन और हेटमेयर ने नाबाद 31 रनों की पारी खेली. ये राजस्थान की इस सीजन की 7वीं जीत है. </p> <p><strong>राजस्थान ने दिखाया दम </strong></p> <p>190 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान ने अच्छी शुरुआत की. बटलर और यशस्वी ने पहले विकेट के लिए 46 जोड़े. इस दौरन खतरनाक होते बटलर को रबाडा ने आउट किया. बटलर ने 16 गेंदों में 30 रन की पारी खेली. उनके आउट होने के बाद यशस्वी और संजू ने टीम को संभाला. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 41 रन जोड़े. इस साझेदारी को ऋषि धवन ने तोड़ा. उन्होंने संजू को 23 पर आउट हो कर दिया. उनके आउट होने के बाद यशस्वी में मोर्चा संभाला और स्कोर को आगे बढ़ाया. उन्होंने इस सीजन का अपना पहला अर्धशतक लगाया. वो 68 रन बना कर आउट हुए.</p> <p>उनके आउट होने के बाद देवदत्त और हेटमेंयर ने स्कोर को आगे बढ़ाया. दोनों ने आखिर में 41 रन की मैच विनिंग पार्टनरशिप की. हालांकि देवदत्त टीम को जीत करीब लेकर आउट हो गए. लेकिन अंत में हेटमेयर ने आखिरी ओवर में छक्का लगा कर टीम को जीत दिला दी. राजस्थान की ये इस सीजन की सातवीं जीत है. अब उनके 14 अंक हो गए हैं. </p> <p><strong>पंजाब ने खड़ा किया सम्मानजनक स्कोर</strong></p> <p>जॉनी बेयरस्टो (56) की शानदार पारी की बदौलत वानखेड़े स्टेडियम में हुए आईपीएल 2022 के 52वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 190 रनों का लक्ष्य दिया. पंजाब ने 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 189 रन बनाए. राजस्थान की ओर से युजवेंद्र चहल ने तीने विकेट झटके. वहीं, आर अश्विन और प्रसिद्ध कृष्णा ने एक-एक विकेट लिया.</p> <p><strong>यह भी पढ़ें..</strong></p> <p><strong><a title="DC vs SRH: शेन वॉटसन ने वॉर्नर को 'SRH के पूर्व कप्तान' कहकर बुलाया, बदले में मिला यह मजेदार जवाब " href="
https://ift.tt/684GS5J" target="">DC vs SRH: शेन वॉटसन ने वॉर्नर को 'SRH के पूर्व कप्तान' कहकर बुलाया, बदले में मिला यह मजेदार जवाब</a></strong></p> <p><strong><a title="IPL 2022: मुंबई इंडियंस के इस खिलाड़ी को गुजरात की स्क्वॉड में देखना चाहते हैं हार्दिक पांड्या, लेकिन.." href="
https://ift.tt/IcbsLHg" target="">IPL 2022: मुंबई इंडियंस के इस खिलाड़ी को गुजरात की स्क्वॉड में देखना चाहते हैं हार्दिक पांड्या, लेकिन..</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/KCDkloZ
comment 0 Comments
more_vert