
<p style="text-align: justify;"><strong>OnePlus Nord OxygenOS 12 Update:</strong> वनप्लस नॉर्ड बैक-टू-बैक लॉन्च के साथ कंपनी के लिए एक ब्रांड बनने की राह पर है, लेकिन यह सब सीरीज में मूल फोन वनप्लस नॉर्ड के साथ शुरू हुआ. अगर आप OnePlus Nord यूजर हैं, तो आपको यह जानकर खुशी होगी कि कंपनी ने बीटा टेस्टिंग के कुछ समय बाद अब Android 12 के स्टेबल बिल्ड को रोल आउट करना शुरू कर दिया है. वनप्लस नॉर्ड अब स्टेबल ऑक्सीजनओएस 12 रिसीव कर रहा है, जिसमें नए विज़ुअल डिज़ाइन, एन्हांस्ड डार्क मोड और वनप्लस शेल्फ़ जैसी नए फीचर्स शामिल हैं.</p> <p style="text-align: justify;">अप्रैल में, वनप्लस ने भारत में वनप्लस नॉर्ड के लिए ओपन बीटा 2 टेस्ट शुरू किया. यह टेस्ट का आखिरी चरण था, इसलिए स्टेबल वर्जन इमीनेंट था. हालांकि, वनप्लस ने भारत में नॉर्ड यूजर्स के लिए स्टेबल बिल्ड को फाइनल टच देने में थोड़ा समय लिया. वनप्लस ने कहा कि वनप्लस नॉर्ड के लिए नया ऑक्सीजनओएस 12 केवल भारत में यूजर्स के लिए जारी किया जा रहा है. इसमें कहा गया है कि चूंकि यूरोपीय संघ में रोलआउट प्रक्रिया के लिए एडिशनल वेलिडेशन स्टेप्स की आवश्यकता होती है, इसलिए उस क्षेत्र के नॉर्ड यूजर्स के लिए ऑक्सीजनओएस 12 "जल्द से जल्द" जारी किया जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;">ऑक्सीजनओएस 12 उन दोनों के लिए उपलब्ध है जो एंड्रॉयड 11 पर हैं और जो बीटा वर्जन का इस्तेमाल कर रहे हैं. स्टेबल वर्जन का मतलब है कि पिछले बीटा वर्जन में जो बग स्पॉट किए गए थे, उन्हें ठीक कर दिया गया है. वनप्लस ने उनमें से कुछ को भी लिस्टेड किया है, जैसे कि "ओके, गूगल" कहे जाने पर Google असिस्टेंट को बुलाने में फोन की अक्षमता. यह एक स्टेबल वर्जन है, इसलिए आपको इसमें कोई दिक्कत आने की कोई संभावना नहीं है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a href="
https://ift.tt/ra2hbK1 Code: एटीएम मशीन पर यूपीआई कोड स्कैन करके कैश निकालने का ये है तरीका</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a href="
https://ift.tt/jgbkZ2J iPhone: आईफोन में कैसे ब्लॉक करें स्पैम कॉल, ये रहा पूरा प्रोसेस</a></strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/tZIkmBJ
comment 0 Comments
more_vert