Owaisi Slams BJP: असदुद्दीन ओवैसी बोले- भारत के मुसलमानों, आप वोट से हुकूमत नहीं बदल सकते लेकिन...
<p style="text-align: justify;"><strong>Owaisi Slams BJP:</strong> ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने अपनी पार्टी के सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी भारत के मुसलमानों से इस बात की अपील करते हुए दिखाई दे रहें हैं कि वो आने वाले चुनावों में अपने नुमाइंदों को जरूर वोट करें. ओवैसी ने इस वीडियो में देश के मुसलमानों से अपील करते हुए कहा, 'याद रखो गुजरात के मुसलमानों याद रखो, भारत के मुसलमानों आप हुकूमतों को तब्दील नहीं कर सकते है. आप अपने नुमाइंदों को कामयाब कर सकते हैं.' </p> <p style="text-align: justify;">असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा, 'अगर कोई ये कहेगा कि गुजरात की विधानसभा में मुसलमान अगर 5-10 मजलिस से कामयाब हो गए तो क्या होगा. जब भारत की पार्लियामेंट में 540 के ऐलान में ये दीवाना अकेला आपकी दुआओं से खड़ा हो जात है तो हमें पार्लियामेंट में सुनना पड़ता है लोग बोलेंगे आपसे कि गुजरात में बीजेपी मजबूत है, बीजेपी की सरकार है तो हां भारत की पार्लियामेंट में मोदी के 300 हैं. मगर अगर एक दीवाना खड़ा हो जाता है तो सबके सामने... ये मिजाज-ए-गरामी आपको पैदा करना है.'</p> <p style="text-align: justify;"> </p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="hi">भारत के मुसलमानों, आप वोट से हुकूमत नहीं बदल सकते लेकिन अपने नुमाइंदों को जरूर कामयाब कर सकते हैं। - Barrister <a href="https://twitter.com/asadowaisi?ref_src=twsrc%5Etfw">@asadowaisi</a> <a href="https://t.co/M6JsMrnkva">pic.twitter.com/M6JsMrnkva</a></p> — AIMIM (@aimim_national) <a href="https://twitter.com/aimim_national/status/1530491532134207488?ref_src=twsrc%5Etfw">May 28, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>फेसबुक पर लिखा था विवादित पोस्ट<br /></strong>आपको बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं है जब एआईएमआईएम चीफ ओवैसी पहली बार ऐसा बोलते हुए दिखाई दिए हों. अभी हाल में ही उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए एक सियासी विवाद खड़ा करने की कोशिश की थी. ओवैसी ने अपने फेसबुक पोस्ट में इतिहास और मुगलकाल को लेकर बड़ा दावा किया है. ओवैसी ने अपनी पोस्ट में कहा है कि भारत के मुसलमानों का मुगलों से कोई रिश्ता नहीं है. उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट पर सवाल भी उठाया है. ओवैसी ने ये सवाल किया है कि मुगलों का भारत के मुसलमानों से कोई रिश्ता नहीं है, लेकिन ये बताओ कि मुगल बादशाहों की बीवियां कौन थीं. ओवैसी इस पोस्ट से बड़ा विवाद हुआ था और इस पर बीजेपी नेताओं ने पलटवार भी किया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ओवैसी की पोस्ट पर बीजेपी नेताओं का पलटवार</strong><br />एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि, मेरा मानना है कि ओवैसी भारत की सामाजिक समरसता को तोड़ना चाहते हैं. ये बयान नहीं है, बल्कि भारत के सनातन को वो गाली देने का काम कर रहे हैं. गिरिराज सिंह के अलावा मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी ओवैसी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने ओवैसी को मुस्लिमों का भस्मासुर बताया. उन्होंने कहा कि, अगर यहां के मुसलमानों का मुगलों से कोई संबंध नहीं था तो मुगलों के स्मारकों पर आप क्यों बड़े जोर से हल्ला मचाने लगते हो. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ेंः</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/TLjB2HA University में बोले अमित शाह, कहा- 'कश्मीर से 370 हटने के बाद किसी की कंकड़ चलाने की भी हिम्मत नहीं'</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/kS5p6rM Funding: टेरर फंडिंग मामले में यासीन मलिक दोषी करार, उम्र कैद तक की हो सकती है सजा</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/vaGjWkt
comment 0 Comments
more_vert