MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Oops Moment: उर्वशी रौतेला का ऊप्स मोमेंट हुआ कैप्चर, देखें वीडियो

bollywood news

<p style="text-align: justify;"><strong>Urvashi Rautela Oops Moment: </strong>बॉलीवुड में अपनी खूबसूरती का परचम लहराने वाली एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अक्सर अपने फैशनेबल आउटफिट्स को लेकर लाइमलाइट में छाई रहती हैं. उनका स्टाइल हमेशा ऑन प्वाइंट नजर आता है. शायद ही कोई ऐसा दिन होगा जब मीडिया ने उर्वशी को सिंपल लुक में देखा हो. क्योंकि एक्ट्रेस जब भी घर से बाहर निकलती हैं तो ऐसा लगता है किसी फैशन शो के लिए तैयार होकर निकली हों. हाल ही में मीडिया के कैमरों ने जब उर्वशी को कैमरा में स्पॉट किया था तो एक्ट्रेस का ऊप्स मूमेंट कैमरा में कैद होते होते बच गया.</p> <div dir="auto" style="text-align: justify;">एयरपोर्ट पर सज धज कर निकलीं उर्वशी का आउटफिट तो दमदार लग रहा था. लेकिन एयरपोर्ट में एंट्री लेते वक्त तेज हवा ने मैडम का ऊप्स मूमेंट क्रिएट कर दिया. एक्ट्रेस को छोटी ड्रेस पहनना भारी पड़ा गया.&nbsp;</div> <p style="text-align: justify;"><iframe title="YouTube video player" src="https://www.youtube.com/embed/iOs7G9QqJJI" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:- <a title="Lock Upp Show: सायशा शिंदे का खुलासा, बड़े डिज़ाइनर ने दिया था प्यार में धोखा, फिल्म इंडस्ट्री से झेलना पड़ा था बैन" href="https://ift.tt/6Ea1xop" target="">Lock Upp Show: सायशा शिंदे का खुलासा, बड़े डिज़ाइनर ने दिया था प्यार में धोखा, फिल्म इंडस्ट्री से झेलना पड़ा था बैन</a></strong></div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">तो वहीं इस वीडियो में उर्वशी फोटोग्राफर्स से बातचीत भी करती दिखीं हैं. उर्वशी रौतेला हर दफा अपने सिजलिंग आउटफिट्स के जरिए अपने हुस्न का जलवा बिखेरती नजर आती हैं. उर्वशी की बलखाती अदाओं का जादू फैंस के सर चढ़कर बोलता है. उर्वशी अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया पर काफी हद तक एक्टिव नजर आती हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर उनके 49 मिलियन फॉलोअर्स हो चुके हैं, और ये आंकड़ा जल्द ही 50 मिलियन में तब्दील होने जा रहा है. वर्कफ्रंट की बात करें तो बता दें वह आखरी बार वर्जिन भनुप्रिया में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाती दिखीं थी.</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:- <a title="Bollywood की इस ग्लैमरस एक्ट्रेस का ब्रेक फेल होने से हुआ एक्सीडेंट, पैर पर आई गहरी चोट" href="https://ift.tt/joiPR3c" target="">Bollywood की इस ग्लैमरस एक्ट्रेस का ब्रेक फेल होने से हुआ एक्सीडेंट, पैर पर आई गहरी चोट</a></strong></div> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/KiMlBre