MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

MP Assembly Election: बीजेपी की नजर 51 फीसदी वोट हासिल करने पर, ये है प्लान?

india breaking news
<p style="text-align: justify;"><strong>Madhya Pradesh Assembly Election: </strong>अगले साल होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने कम से कम 51 प्रतिशत वोट हासिल करने का लक्ष्य तय किया है और इसे ही केंद्र में रखते हुए उसने अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों के बीच अपनी मौजूदगी और बढ़ाने की रुपरेखा तैयार की है. पार्टी नेताओं के मुताबिक इस लक्ष्य को साधने के लिए बीजेपी इन वर्गों के लोगों से जुड़े मुद्दे तो उठा ही रही है, उनकी समस्याओं का समाधान भी निकाल रही है.</p> <p style="text-align: justify;">विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर बीजेपी की प्रदेश इकाई ने जनजातीय नेताओं और स्वाधीनता सेनानियों की याद में कई कार्यक्रमों और आयोजनों की रुपरेखा तैयार की है. पिछले साल सितंबर महीने में वरिष्ठ बीजेपी नेता अमित शाह ने गोंड राजवंश के आदिवासी नायक शंकर शाह और उनके पुत्र रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस के मौके पर &lsquo;&lsquo;जनजातीय अभियान&rsquo;&rsquo; की शुरुआत की थी. बीजेपी-नीत राज्य सरकार ने पिछले साल पहला &lsquo;&lsquo;जनजातीय गौरव दिवस&rsquo;&rsquo; भी मनाया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कितनी है मध्य प्रदेश की अनुसूचित जाति और जनजाति ?</strong>&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">केंद्र सरकार ने स्वतंत्रता सेनानी और महान आदिवासी नेता बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाए जाने की घोषणा की थी. आदिवासी समाज उन्हें अपना भगवान मानता है. दरअसल, यह सारी कवायद मध्य प्रदेश के करीब डेढ़ करोड आदिवासी आबादी को साधाने के लिए शुरु की गई है. मध्य प्रदेश की आबादी में 17 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति और 20 प्रतिशत अनुसूचित जाति है.</p> <p style="text-align: justify;">राज्य विधानसभा की कुल 230 सीटों में 47 आदिवासी सीटें और 35 आरक्षित सीटें हैं. बीजेपी संगठन में मध्य प्रदेश मामलों के केंद्रीय प्रभारी मुरलीधर राव ने पार्टी की संगठनात्मक गतिविधियों का ब्योरा साझा करते हुए बताया कि एक एप के जरिए संगठनात्मक जानकारी अपडेट की जाती है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>भावनात्मक मुद्दों का समाधान निकाल रही है बीजेपी</strong></p> <p style="text-align: justify;">राव ने कहा कि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों की संलिप्तता बढ़ाने के लिए बीजेपी निरंतर उनके बीच काम कर रही है और उन्हें सम्मानजनक स्थान भी दे रही है. उन्होंने कहा कि आदिवासी समुदाय के नेताओं और हस्तियों की अनदेखी का मुद्दा उठाकर बीजेपी उनके योगदानों को रेखांकित कर ही है. साथ ही समाज से जुड़े भावनात्मक मुद्दों का समाधान भी निकाल रही है.</p> <p style="text-align: justify;">दलितों और आदिवासियों के बीच पार्टी की ओर से चलाए जा रहे कार्यक्रमों के बारे में चर्चा करते हुए राव ने कहा, &lsquo;&lsquo;भारतीय राजनीति में आप जब एक बड़ी ताकत बन जाते हैं तो आपको समाज को साथ लेकर चलना होता है और उस समाज का प्रतिनिधित्व पार्टी में दिखना भी चाहिए.&rsquo;&rsquo;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या था 2018 में आदिवासी सीटों पर बीजेपी का प्रदर्शन</strong></p> <p style="text-align: justify;">वर्ष 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 47 में से 37 आदिवासी सीटों पर कब्जा जमाया था और लगातार तीसरी बार मध्य प्रदेश की सत्ता हासिल की थी. हालांकि 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 31 सीटों पर जीत मिली थी जबकि बीजेपी 16 सीटों पर सिमट गई थी.</p> <p style="text-align: justify;">इस चुनाव में बीजेपी को 41.02 प्रतिशत वोट के साथ 109 सीटें मिली थी जबकि कांग्रेस को 40.89 प्रतिशत वोट के साथ 114 सीटें मिली थी. ज्ञात हो कि वर्ष 2018 के मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बड़े कम अंतर से हार का सामना करना पड़ा था और वहां कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनी थी. हालांकि ज्योतिरादित्य सिंधिया के नेतृत्व में कांग्रेस का एक धड़ा बाद में बीजेपी में शामिल हो गया और फिर शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="PM Modi Europe Visit: बर्लिन में पीएम मोदी को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर, जर्मनी के चांसलर से की मुलाकात" href="https://ift.tt/A0qWGz8" target="">PM Modi Europe Visit: बर्लिन में पीएम मोदी को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर, जर्मनी के चांसलर से की मुलाकात</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/k3ftlAj Modi Advisor: तरुण कपूर बनाए गए PM Modi के सलाहकार, जानें उनके बारे में</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/KzPsGXL