<p style="text-align: justify;"><strong>Mivi Fort S100 Features:</strong> भारत में साउंडबार का टीवी के साथ चलन बढ़ रहा है. इसके कई फायदे होते हैं. अगर घर के अंदर तेज आवाज में म्यूजिक सुनने का मन कर रहा है तो बस बढ़ा दीजिए वॉल्यूम. आज हम आपको MiVi ब्रांड के साउंडबार के बारे में बताने जा रहे हैं जोकि आपकी जरूरतों को तो पूरा करेगा, लेकिन आपकी जेब पर भरी नहीं पड़ेगा. मतलब कम पैसे में पार्टी का ठीक-ठाक इंतजाम हो जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;">ये साउंडबार है Mivi Fort S100. इस साउंडबार के साथ आप अपने पुराने टीवी में भी जान डाल सकते हैं. वो भी कम खर्चा करके. यह साउंडबार 100 वाट का है और इसमें 2 सबवूफर दिए गए हैं. इसकी कीमत मात्र 4999 रुपये है. 4999 रुपये में कैसा है ये साउंडबार चलिए जानते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/nb1VBgC" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>साउंड क्वालिटी</strong><br />मैंने फोर्ट S100 के साथ काफी बैलेंस्ड साउंड सिग्नेचर देखा. साउंडबार पर हाई और मिड्स बहुत अच्छे लगते थे, चाहे वह म्यूजिक हो जिसे आप सुन रहे हों या मूवी जो आप देख रहे हों. हालांकि, बास का लेवल थोड़ा ज्यादा अच्छा हो सकता था. ओवरऑल साउंड क्वालिटी अच्छी है. आपको घर में इसे चलाते वक्त साउंड की कमी महसूस नहीं होगी.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/Q9aR0m4" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>कनेक्टिविटी</strong><br />जो सस्ते साउंडबार आते हैं उनके साथ कनेक्टिविटी की दिक्कत रहती है, लेकिन mivi Fort S100 के साथ ऐसी कोई दिक्कत नहीं है. जब मैंने इसे अपने फोन से कनेक्ट किया तो बड़ी आसानी से कनेक्ट हो गया, इसके अलावा जब अपने लैपटॉप से कनेक्ट किया तो भी कोई दिक्कत नहीं आई. इसमें HDMI ARC, यूएसबी, ब्लूटूथ, ऑक्स और Coaxial इनपुल जैसे कनेक्टिविटी शानदार है. ओवर ऑल कनेक्टिविटी अच्छी है.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/VOuwmvH" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>डिजाइन</strong><br />डिजाइन की बात करें तो यह और साउंडबार्स की तरह ही सिंपल दिखाई देता है. हालांकि इसका साइज थोड़ा बड़ा है. ये ब्लैक रेक्टेंगुलर बॉडी और सफेद साइड्स वाला साउंडाबार ज्यादातर टीवी और एंटरटेनमेंट सिस्टम्स के साथ आसानी से जा सकता है, यह किसी के भी साथ रखने से अटपटा नहीं लगेगा. Mivi ब्रांडिंग कुछ लोगों के लिए थोड़ा बहुत लाउड लग सकता है, लेकिन यह व्यक्तिगत पसंद है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>Mivi Fort S100 soundbar</strong> में कुछ चीजों की कमी आपको लग सकती है. जैसे कि इसमें कस्टमाइजेबल साउंड नहीं है. हालांकि इसमें कुछ प्रीसेट साउंड दिए गए हैं जैसे म्यूजिक, मूवी आदि. इन सभी साउंड्स के लिए रिमोट में बटन भी दिया गया है. इस साउंड बार में मोड रिटेन करने का फीचर नहीं है. मतलब आप इसे बंद कर देते हैं और ऑन करते हैं तो यह ब्लूटूथ मोड पर ही ऑन होता है. S100 साउंडबार में ऑटो पावर ऑफ की फीचर भी नहीं है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या आपको यह खरीदना चाहिए?</strong><br />अगर आप एक अच्छे साउंडबार की तलाश में हैं, जोकि आपके कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ साथ भरोसेमंद भी हो तो <strong>Mivi Fort S100 soundbar</strong> आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: </strong><strong><a href="
https://ift.tt/nxm5IOq Search History: फेसबुक पर कोई न पता कर पाए कि आपने किसे किया था सर्च, ऐसे डिलीटी करें सर्च हिस्ट्री</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a href="
https://ift.tt/qua5fjE Smartphone: 6000 रुपये के बजट में आते हैं ये स्मार्टफोन जानिए आपके लिए कौनसा है फिट</a></strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/ZklDeY1
comment 0 Comments
more_vert