MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Mithun Chakraborty Photo: अस्पताल में भर्ती मिथुन चक्रवर्ती की तस्वीर का क्या है सच? बेटे मिमोह ने बताई पूरी हकीकत

bollywood news

<p style="text-align: justify;"><strong>Mithun Chakraborty Viral Photo:</strong>&nbsp;बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की इन दिनों एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वो अस्पताल के बेड पर नज़र आ रहे हैं. सोशल मीडिया तस्वीर सामने आने के बाद से उनके फैंस उनकी फिक्र में हैं. मिथुन की वायरल तस्वीर पर अब उनके बेटे मिमोह चक्रवर्ती का बयान आया है और उन्होंने तस्वीर को लेकर जारी सभी कयासों पर फुल स्टॉप लगा दिया है.</p> <p style="text-align: justify;">मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह ने बताया है कि उनके पिता को किडनी स्टोन की दिक्कत थी, जिसकी वजह उन्हें बंगलुरू के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि मिमोह ने बताया है कि अब मिथुन पूरी तरह से ठीक हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. उन्होंने तस्वीर को लेकर कहा कि वायरल हो रही तस्वीर तब की है जब मिथुन अस्पताल में भर्ती थे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बीजेपी नेता ने भी शेयर की थी तस्वीर</strong></p> <p style="text-align: justify;">भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अनुपम हाजरा ने भी मिथुन चक्रवर्ती की एक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में मिथुन अस्पताल में बेड पर लेटे नज़र आ रहे हैं. 30 अप्रैल को तस्वीर शेयर करते हुए अनुपम हाजरा ने लिखा था, "गेट वेल सून मिथुन दा." उनकी इस पोस्ट पर लोग कमेंट कर रहे हैं मिथुन के जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;">&nbsp;</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="bn">Get well soon Mithun Da ❤️<br />তোমার দ্রুত আরোগ্য কামনা করি মিঠুন দা ❤️ <a href="https://t.co/yM5N24mxFf">pic.twitter.com/yM5N24mxFf</a></p> &mdash; Dr. Anupam Hazra 🇮🇳 (@tweetanupam) <a href="https://twitter.com/tweetanupam/status/1520297581842104321?ref_src=twsrc%5Etfw">April 30, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;">आपको बता दें कि मिथुन चक्रवर्ती हाल ही में आई फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' में नज़र आए थे,. फिल्म में उनके अभिनय की काफी तारीफ हुई थी. इसके अलावा मिथुन टीवी रिएलिटी शो 'हुनरबाज़: देश की शान' में जज के तौर पर भी नज़र आ चुके हैं. मिथुन चक्रवर्ती की सेहत के बारे में जानने के बाद अब उनके फैंस राहत महसूस कर रहे हैं.</p> <p><strong><a title="Kangana Ranaut Meets Yogi Adityanath: सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलीं कंगना रनौत, कहा- मैं सम्मानित और प्रेरित.." href="https://ift.tt/Vph4sgX" target="_blank" rel="noopener">Kangana Ranaut Meets Yogi Adityanath: सीएम <a title="योगी आदित्यनाथ" href="https://ift.tt/6Dxf7Ii" data-type="interlinkingkeywords">योगी आदित्यनाथ</a> से मिलीं कंगना रनौत, कहा- मैं सम्मानित और प्रेरित..</a></strong></p> <p><strong><a title="Watch: शूटिंग सेट पर डायलॉग्स बोलने में कितनी गलतियां करती हैं दीपिका पादुकोण, खुद दिखाई झलक" href="https://ift.tt/6mn9Igo" target="_blank" rel="noopener">Watch: शूटिंग सेट पर डायलॉग्स बोलने में कितनी गलतियां करती हैं दीपिका पादुकोण, खुद दिखाई झलक</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/KzPsGXL