Loudspeaker Row: AIMIM सांसद ने राज ठाकरे को लाउडस्पीकर विवाद पर घेरा, कहा- आक्रामक भाषा के लिए पुलिस संज्ञान ले
<div dir="auto"> <div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>Maharashtra Loudspeaker Row: </strong>महाराष्ट्र के औरंगाबाद से ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के सांसद इम्तियाज जलील ने लाउडस्पीकर विवाद पर राज ठाकरे को घेरा है. जलील ने रविवार को कहा कि राज्य सरकार और पुलिस को यहां रैली में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे की आक्रामक भाषा और लहजे का संज्ञान लेना चाहिए. ठाकरे ने तीन मई तक मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग की है और अजान की आवाज को दबाने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करने की धमकी दी है.</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"> </div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">उन्होंने एक रैली में कहा था कि अगर मुस्लिम समुदाय लाउडस्पीकर पर अनुरोध को ‘‘अच्छी तरह’’ नहीं समझते हैं तो वह ‘‘महाराष्ट्र की ताकत’’ को देखेंगे. AIMIM के लोकसभा सदस्य जलील ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वह और उनकी पार्टी ठाकरे को उन्हीं की भाषा में जवाब दे सकती है लेकिन वह ऐसा करने से बचेगी क्योंकि ‘‘हमें महाराष्ट्र में ही रहना है और अगर समुदाय ने आक्रामक रुख अपना लिया तो समस्याएं खत्म नहीं होगी.’’</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"> </div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">दरअसल महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर और हनुमान चालीसा को लेकर चल रही बहस के बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) चीफ राज ठाकरे ने औरंगाबाद में रैली की थी. मस्जिदों पर से लाउडस्पीकर हटाने का मुद्दा उठाकर सुर्खियों में आने वाले राज ठाकरे के औरंगाबाद संबोधन पर सबकी निगाहें टिकी हुई थीं. </div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"> </div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>क्या बोले राज ठाकरे</strong></div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"> </div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">संबोधन के दौरान राज ठाकरे ने महाराष्ट्र के सीएम को चुनौती देते हुए कहा कि आज तारीख एक मई है, कल दो मई है, 3 मई को <a title="ईद" href="https://ift.tt/YnckatW" data-type="interlinkingkeywords">ईद</a> है, इसके बाद 4 मई को हम नहीं सुनेंगे. जहां जहां लाउडस्पीकर्स लगे हुए है, वहां हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा. राज ठाकरे ने संबोधन के दौरान कहा कि औरंगाबाद में रैली तो अभी शुरुआत है बस. हम महाराष्ट्र के हर जिलों में जाकर सभा करेंगे. ठाकरे ने कहा कि अगर सीएम सही तरीके से नही समझेंगे तो महाराष्ट्र में क्या ताकत है, ये दिख जाने दो. मेरा हिंदू भाईयों से अनुरोध है कि आगे पीछे मत देखो. आज महाराष्ट्र में ऐसी हालात है कि अभी नहीं तो कभी नहीं.</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"> <div class="article-data _thumbBrk uk-text-break" style="text-align: justify;"> <div dir="auto"> <div dir="auto"> <div class="article-data _thumbBrk uk-text-break"> <p><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p><strong><a title="Hyderabad: उस्मानिया यूनिवर्सिटी ने राहुल गांधी के कैंपस दौरे पर लगाई रोक, कांग्रेस ने लगाया राजनीति का आरोप" href="https://ift.tt/BwW0XDM" target="">Hyderabad: उस्मानिया यूनिवर्सिटी ने राहुल गांधी के कैंपस दौरे पर लगाई रोक, कांग्रेस ने लगाया राजनीति का आरोप</a></strong></p> <p><a title="Hanuman Chalisa Row: रैली से राज की उद्धव सरकार को चुनौती, लाउडस्पीकर से अजान हुई तो होगा हनुमान चालीसा का पाठ, पुलिस ने थमाया नोटिस" href="https://ift.tt/VAoM6Sz" target=""><strong>Hanuman Chalisa Row: रैली से राज की उद्धव सरकार को चुनौती, लाउडस्पीकर से अजान हुई तो होगा हनुमान चालीसा का पाठ, पुलिस ने थमाया नोटिस</strong></a></p> </div> </div> </div> </div> </div> </div> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/KzPsGXL
comment 0 Comments
more_vert