Loudspeaker Controversy: लाउडस्पीकर पर राज ठाकरे के अल्टीमेटम का आज आखिरी दिन, गृहमंत्री ने की बैठक, जानें क्या है सरकार की तैयारी
<p style="text-align: justify;"><strong>Maharashtra Politics: </strong>महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने पिछले 1 महीने से महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार की चिंता बढ़ा रखी है. दरअसल, राज ठाकरे ने पिछले महीने अल्टीमेटम दिया था कि 3 मई तक मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर हटा लिए जाएं, नहीं तो वह अपने हिसाब से इनसे निपटेंगे और जैसे को तैसा जवाब देते हुए मस्जिदों के आगे हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे. उनकी इस धमकी ने राज्य सरकार की परेशानी बढ़ा दी थी. आज उनके अल्टीमेटम का आखिरी दिन है. ऐसे में आगे माहौल खराब न हो इसे देखते हुए महाराष्ट्र के गृहमंत्री ने DGP रजनीश सेठ संग मंगलवार को एक बैठक की. बैठक के बाद डीजीपी ने पुलिस इंतजामों की जानकारी दी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>लोगों से शांति बनाए रखने की अीपल</strong></p> <p style="text-align: justify;">डीजीपी रजनीश सेठ ने बताया कि, "आज गृहमंत्री ने लॉ एंड ऑर्डर के संदर्भ में बैठक ली. महाराष्ट्र पुलिस किसी भी तरह के लॉ एंड ऑर्डर के हालात से निपटने के लिए तैयार है. असामाजिक तत्वों पर क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी. DGP ने महाराष्ट्र के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने कहा कि हमने पूरे महाराष्ट्र के पुलिस वालों को साफ तौर से कहा है की राज्य में लॉ एंड ऑर्डर न बिगड़े और इसके लिए जैसा एक्शन लेना है, वैसा लिया जाए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>"30 हजार होम गार्ड्स पूरे प्रदेश में किए तैनात" </strong></p> <p style="text-align: justify;">डीजीपी ने बताया कि, "हमने लोकल लेवल पर कई धर्मगुरुओं और संबंधित समाज के लोगों से मीटिंग की है ताकि शांति बनी रहे. अगर कोई लॉ एंड ऑर्डर बिगाड़ने की कोशिश करेगा तो उसके ख़िलाफ सख्त करवाई की जाएगी. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए SRPF की 87 टुकड़ियां और इसके अलावा 30 हज़ार होम गार्ड पूरे महाराष्ट्र में तैनात किए गए हैं."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>राज ठकरे के भाषण की होगी समीक्षा</strong></p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने बताया कि, "औरंगाबाद पुलिस कमिश्नर ने राज ठाकरे के भाषण की समीक्षा की है. अब नियमों के हिसाब से जो भी करवाई की जा सकती है वो करेंगे. 15 हजार से ज़्यादा लोगों के ख़िलाफ़ प्रिवेंटिव करवाई की गई है. 13 हज़ार से ज़्यादा लोगों के ख़िलाफ़ 149 के नोटिस भेजे गए हैं. तलवार के संदर्भ में हमने मामला दर्ज किया है और उस केस में आरोपियों को गिरफ़्तार किया है."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Maharashtra: मनसे प्रमुख राज ठाकरे की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, इस मामले में हो सकती है गिरफ्तारी" href="https://ift.tt/omIa8dw" target="">Maharashtra: मनसे प्रमुख राज ठाकरे की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, इस मामले में हो सकती है गिरफ्तारी</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Jodhpur Communal Clash: जोधपुर में कैसे भड़की हिंसा, कब हुई विवाद की शुरुआत? जानें घटना से जुड़ी पूरी ABCD" href="https://ift.tt/GlrWOdL" target="">Jodhpur Communal Clash: जोधपुर में कैसे भड़की हिंसा, कब हुई विवाद की शुरुआत? जानें घटना से जुड़ी पूरी ABCD</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/KiMlBre
comment 0 Comments
more_vert