MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

IRCTC लाया धार्मिक पैकेज, दिल्ली से तिरुपति की करें यात्रा, रहने खाने की व्यवस्था होगी मुफ्त, चेक करें डिटेल्स

business news

<p style="text-align: justify;"><strong>IRCTC Tirupati Balaji Tour Package:</strong> आने वाले दिनों में अगर आपका भी 2 दिन के लिए किसी धार्मिक स्थल पर घूमने का प्लान है तो IRCTC आपके लिए खास पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज में आपको तिरुपति घूमने का मौका मिलेगा. IRCTC के इस पैकेज के तहत आप मई में धार्मिक यात्रा कर सकते हैं. रेलवे ने इस बारे में ट्वीट करके जानकारी दी है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>आइए चेक करें पैकेज की डिटेल्स-</strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li>पैकेज का नाम - Tirupati Devasthanam</li> <li>ट्रैवलिंग मोड - फ्लाइट</li> <li>डेस्टिनेशन कवर्ड - भगवान बालाजी मंदिर, पद्मावती मंदिर और श्री कालहस्ती</li> <li>टूर की तारीख - 15 मई 2022 और 28 मई 2022</li> <li>क्लास - कंफर्ट</li> </ul> <p style="text-align: justify;">[tw]https://twitter.com/IRCTCofficial/status/1518901236896272384[/tw]</p> <p style="text-align: justify;"><strong>2 दिन का होगा सफर</strong><br />इस पैकेज में पहले दिन आपको दिल्ली से चेन्नई जाना होगा. दूसरे दिन आपको तिरुपति घूमने का मौका मिलेगा. इसके बाद में आपको वहां से वापस चेन्नई जाना होगा. चेन्नई से दिल्ली के लिए आपको वापसी की फ्लाइट मिल जाएगी.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>रहने की व्यवस्था होगी फ्री</strong><br />इस पैकेज में आपको Hotel Fortune Kences या फिर Hotel Renest Tirupati और उसके लेवल के होटल में रहने की व्यवस्था होगी. इसके लिए आपको अलग से कोई पैसा खर्च नहीं करना होगा. सारा खर्च पैकेज में शामिल है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कितना आएगा खर्च?</strong><br />इस पैकेज में सिंगल ऑक्युपेसी के लिए 20,750 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च होगा. इसके अलावा डबल ऑक्युपेसी के लिए 18,890 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च होगा. वहीं, ट्रिपल ऑक्युपेसी के लिए 18,780 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करना होगा.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बच्चों का कितना लगेगा टिकट?</strong><br />इसके अलावा बच्चों के टिकट की बात करें तो 5 से 11 साल तक के चाइल्ड विद बेड के लिए 17,360 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च होगा. चाइल्ड विदआउट बेड के लिए 17,090 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च होगा. वहीं, 2 से 4 साल तक के बच्चों के लिए 15,720 रुपये का खर्च आएगा.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पैकेज में क्या-क्या मिलेगा-</strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li>आने-जाने का फ्लाइट का टिकट</li> <li>फ्लाइट में खाने की व्यवस्था</li> <li>एक रात तिरुपति में रुकने की व्यवस्था</li> <li>ब्रेकफास्ट और डिनर</li> <li>बालाजी स्पेशल एंट्री दर्शन टिकट</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>चेक करें ऑफिशियल लिंक</strong><br />इस पैकेज के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप https://ift.tt/fUGhWn8 ऑफिशियल लिंक पर विजिट कर सकते हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong><br /><strong><a title="पिछले 3 महीनों में इन 6 शहरों में लोगों ने जमकर खरीदे घर, 43 फीसदी की आई तेजी" href="https://ift.tt/vFEH5mg" target="">पिछले 3 महीनों में इन 6 शहरों में लोगों ने जमकर खरीदे घर, 43 फीसदी की आई तेजी</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Kia और TVS Motors की सेल में आया उछाल, अप्रैल में जानें किसने बेची कितनी यूनिट?" href="https://ift.tt/zf2oeEu" target="">Kia और TVS Motors की सेल में आया उछाल, अप्रैल में जानें किसने बेची कितनी यूनिट?</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/KzPsGXL