MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

IPL 2022: सुनील गावस्कर ने बताया- 'उमरान मलिक की तेज गेंदों को कैसे खेलें बल्लेबाज'

sports news

<p style="text-align: justify;"><strong>Sunil Gavaskar On Umaran Malik:</strong> सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के तेज गेंदबाज उमरान मलिक इस IPL सीजन अपनी स्पीड की वजह से चर्चा का विषय बने हुए हैं. डेल स्टेन समेत कई दिग्गजों ने इस गेंदबाज की जमकर तारीफ की है. वहीं, इंग्लैंड के पूर्व ऑफ स्पिनर ग्रीम स्वान ने कहा कि उमरान मलिक को आस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में शामिल किया जाना चाहिए. इस सीजन सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के इस गेंदबाज ने बल्लेबाजों को अपनी गति से खासा पेरशान किया है. उमरान मलिक ने गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ 5 विकेट लिए थे. हालांकि, उस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन उमरान मलिक ने खूब वाहवाही बटोरी थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>उमरान मलिक की बॉल पर अपना विकेट नहीं छोड़े बल्लेबाज- गावस्कर</strong></p> <p style="text-align: justify;">उमरान मलिक को कैसे खेला जाए, इस पर अब पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने बल्लेबाजों को सलाह दी है. दरअसल, गावस्कर ने कहा कि बल्लेबाजों के लिए सबसे बेहतर है कि सिंगल लेकर नॉन-स्ट्राइक पर चले जाएं. साथ ही उन्होंने कहा कि बल्लेबाज तीनों विकेट ढ़ककर खेलें. उन्होंने आगे कहा कि बल्लेबाज अपना स्टांस वहां ले जहां मलिक को तीनों स्टंप नहीं दिखे. साथ ही गावस्कर ने उमरान मलिक की काफी तारीफ की.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>उमरान ने मैच में 2 बार डाली 154 किमी प्रतिघंटा की स्पीड की बॉल</strong></p> <p style="text-align: justify;">हालांकि, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ उमरान मलिक के 4 ओवर में 12 रन प्रति ओवर रन बने, लेकिन इस मैच के दौरान उन्होंने इस आईपीएल सीजन की सबसे तेज बॉल भी डाली. इस 24 वर्षीय गेंदबाज ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की पारी के 10वें ओवर में 154 किमी प्रतिघंटा की स्पीड से बॉल डाली, लेकिन बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने इस बॉल को बाउंड्री पार भेज दी. इसके अलावा पारी के 20वें ओवर में भी उमरान मलिक ने 154 किमी प्रतिघंटा की स्पीड से बॉल डाली. इस तरह मैच में 2 दफा ऐसा हुआ जब मलिक ने इस स्पीड पर बॉल डाली.</p> <p style="text-align: justify;">इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट पर 202 रन बनाए. टीम के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ ने 99 जबकि कॉन्वे ने नाबाद 85 रनों का योगदान दिया. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 182 रनों की साझेदारी हुई. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए टी. नटराजन ने 2 विकेट लिए. वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 189 रन बना सकी. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए निकोलस पूरन ने सबसे ज्यादा 64 रनों का योगदान दिया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/X10OgVH 2022: हैदराबाद के खिलाफ मैच में मुकेश चौधरी के वाइड बॉल फेंकने पर धोनी 'फायर'</a><br /></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/pq7cUZJ Boult: विराट कोहली और रोहित शर्मा नहीं, बल्कि यह भारतीय खिलाड़ी ट्रेंट बोल्ट की नजरों में है 'बेस्ट'</a><br /></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/KzPsGXL