MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

IPL 2022: ऋतुराज ने शेयर की डेवोन कॉनवे से जुड़ी दिलचस्प बात, बोले- मेरे रूम में ही पड़ा रहता है

sports news

<p><strong>Ruturaj Gaikwad Devon Conway Sunrisers Hyderabad vs Chennai Super Kings IPL 2022:</strong> चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 13 रनों से हरा दिया. चेन्नई की इस जीत में डेवोन कॉनवे और ऋतुराज गायकवाड़ का अहम योगदान रहा. इन दोनों बल्लेबाजों की बड़ी और मजबूत साझेदारी बनी थी. मैच के बाद ऋतुराज ने कॉनवे से जुड़ी एक दिलचस्प बात शेयर की. उन्होंने मुकेश चौधरी से बात करते हुए कहा कि उसके साथ ज्यादा खेला नहीं हूं, लेकिन वह मेरे रूम में ही रहता है.&nbsp;</p> <p>ऋतुराज ने डेवोन कॉनवे के साथ बैटिंग करने को लेकर कहा, ''डेवोन के साथ खेलकर खुशी हुई. उसका यह दूसरा मैच था तो आईपीएल में उसने पहली फिफ्टी लगाई, इसके लिए खुश हूं. हम दोनों साथ में इतना खेले नहीं हैं. लेकिन आपको पता होगा वह मेरे रूम में पड़ा रहता है. ये चाहिए, वो चीज चाहिए, यही कहता है.''</p> <p>उन्होंने कहा, ''होम ग्राउंड पर खेलकर बहुत अच्छा लगा. जीत के लिए योगदान दिया, इस वजह से ज्यादा खुश हूं. फैमली और फ्रेंड देखने आते हैं, तो यह भी अच्छा लगता है. जब मैं खेलने आया था तो यह सोचकर आया था कि जितना हो सकता है उतना स्कोर को ऊपर लेकर जाना है. थैंक्यफुली की यह फैमली और फ्रेंड के सामने हुआ.''</p> <p>फैमली को लेकर कहा, ''फैमली के सामने खेलने को लेकर बिल्कुल भी प्रेशर नहीं था. लेकिन उनको प्राउड फील करवाना था. फैमली के सामने खेलना बहुत बड़ा अचीवमेंट है. मैं मुवमेंट के लिए वेट कर रहा था.''</p> <p><strong>यह भी पढ़ें : <a href="https://www.abplive.com/sports/ipl/ipl-2022-kevin-pietersen-compared-virat-kohli-with-football-superstar-cristiano-ronaldo-2114980">इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने रोनाल्डों से की कोहली की तुलना, बताया- क्यों जीत है उनके लिए बेहद जरूरी</a></strong></p> <p><a href="https://ift.tt/bgvM3t6 vs RR: चहल को पछाड़ उमेश यादव के पास नंबर 1 का ताज हासिल करने का मौका, बस लेने होंगे इतने विकेट</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/KzPsGXL