
<p style="text-align: justify;">iPad यूजर्स को आखिरकार अब व्हाट्सएप सपोर्ट (Whatsapp Support) मिल सकता है, नया मल्टी डिवाइस 2.0 फीचर आपको एक ही अकाउंट के साथ अलग-अलग डिवाइस पर मैसेजिंग ऐप का यूज करने की अनुमति दे सकता है. नई रिपोर्ट के अनुसार, व्हाट्सएप मल्टी-डिवाइस फीचर (Whatsapp Multi-device Feature) का टेस्ट किया जा रहा है ताकि आप एक ही मोबाइल नंबर का उपयोग करके आईपैड और एंड्रॉइड टैबलेट को यूज कर सकें.</p> <p style="text-align: justify;">टैबलेट फिर अपनी तरफ ध्यान खींच रहे हैं, और आईपैड पहले से ही खरीदारों के बीच पॉपुलर पसंद रहे हैं, लेकिन इतने सालों के बाद भी व्हाट्सएप ने ऐप्पल टैबलेट के लिए कभी भी नेटिव ऐप लॉन्च नहीं किया, लेकिन नया फीचर आईपैड (iPad) यूजर्स के लिए वरदान साबित हो सकता है, जिससे उन्हें व्हाट्सएप (WhatsApp) का सीधा एक्सेस मिल जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अभी बीटा वर्जन में उपलब्ध है यह वर्जन:</strong></p> <p style="text-align: justify;">यह फीचर अभी बीटा वर्जन में उपलब्ध है, इसलिए यह भी तय नहीं है कि व्हाट्सएप इसे सबके लिए लाएगा या नहीं. व्हाट्सएप एंड्रॉइड और आईओएस डिवाज के लिए ऐप स्टोर के जरिए उपलब्ध है, लेकिन इसे टैबलेट पर चलाने के लिए कस्टमाइज नहीं किया गया है, यही वजह है कि ज्यादातर लोग मैसेजिंग ऐप तक पहुंचने के लिए वेब वर्जन का उपयोग करते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या iPad को बिल्कुल नया ऐप मिलेगा?</strong></p> <p style="text-align: justify;">चूंकि, रिपोर्ट यह नहीं बताती है कि कंपेटिबिलिटी कैसे पेश की जाएगी. क्या iPad को बिल्कुल नया ऐप मिलेगा, या यूजर्स को व्हाट्सएप वेब प्लेटफॉर्म के जरिए लॉग इन करना होगा. हमें उम्मीद है कि व्हाट्सएप आईपेड (iPad) के लिए एक ऐप पर काम कर रहा है, ठीक उसी तरह जैसे कि भविष्य में मैकओएस वर्जन के लिए एक ऐप बनाने का प्लान है,</p> <p style="text-align: justify;">हम कभी भी यह नहीं समझ पाए हैं कि व्हाट्सएप ने आईपैड यूजर्स के लिए एक देशी ऐप कभी क्यों नहीं लाया, भले ही दुनिया भर में लाखों लोग इसका उपयोग कर रहे हों, लेकिन अब रुख में बदलाव हुआ है यह एक अच्छा संकेत है, और निश्चित रूप से iPad यूजर्स को उत्साहित करेगा, जिन्हें भविष्य में मैसेजिंग ऐप का उपयोग करने के लिए सेंकेंडरी उपायों की जरूरत नहीं होगी.</p> <p style="text-align: justify;">मल्टी-डिवाइस 2.0 फीचर ने व्हाट्सएप यूजर्स को हर समय फोन को मिरर किए बिना वेब वर्जन पर अपने अकाउंट में लॉग इन करने में सक्षम बनाया है. प्लेटफॉर्म अब स्टैंडअलोन मोड में काम करता है, ताकि आपको लॉगिन करने के लिए फोन की जरूरत न पड़े.</p> <div class="news_content" style="text-align: justify;"> <p class="fontFeatured fz26 uk-margin-remove"><strong><a href="
https://ift.tt/bnVAWlv डील में Philips, Wipro और MI की स्मार्ट लाइट पर 70% तक का डिस्काउंट</a></strong></p> </div> <div class="uk-grid-collapse uk-grid"> <div class="uk-width-3-5 fz20 p-10 newsList_ht uk-first-column" style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/5R2bzP1 New Feature: इंस्टाग्राम पर आने वाला है न्यू प्रोफाइल कस्टमाइजेशन फीचर, जानें क्या है इसकी खास बात</a></strong></div> </div> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/4MqwytI
comment 0 Comments
more_vert