
<p style="text-align: justify;"><strong>Pieter Elbers New Indigo CEO:</strong> इंडिगो ने Pieter Elbers को एयरलाइंस का नया सीईओ बनाने का फैसला किया है. Pieter Elbers मौजूदा सीईओ रोनोजॉय दत्ता के 30 सितंबर 2022 को रिटायरमेंट के बाद अपना कार्यभार संभालेंगे. इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने Pieter Elbers को सीईओ बनाने को मंजूरी दे दी है. फिलहाल वे KLM Royal Dutch Airlines के सीईओ के पद पर 2014 से बने हुए हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>Pieter Elbers लेंगे रोनोजॉय दत्ता की जगह</strong><br />इंडिगो ने Pieter Elbers को रोनोजॉय दत्ता के उत्तराधिकारी के तौर पर चुना है. रोनोजॉय दत्ता को इंडिगो ने जनवरी 2019 में एयरलाइंस का सीईओ नियुक्त किया था. इंडिगो ने अपने बयान में कहा है कि कोविड के बेहद कठिन दौर में इंडिगो को रास्ता दिखाने के बाद रोनोजॉय ने 30 सितंबर 2022 को रिटायर होने का फैसला किया है. इंटपग्लोब एविएशन लिमिटेड के बोर्ड ने Pieter Elbers को सीईओ नियुक्त करने का फैसला किया जिसके लिए रेग्युलेटरी मंजूरी ली जाएगी. इंडिगो ने अपने बयान में ये भी कहा कि Pieter Elbers एक अक्टूबर 2022 से या उससे पहले भी इंडिगो ज्वाइन कर सकते हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>इंडिगो के कर्मचारियों का भविष्य है सुरक्षित </strong><br />रोनोजॉय दत्ता ने रिटायर होने के अपने फैसले पर कहा कि इंडिगो Pieter Elbers के बेहतर कस्टडी में है और इंडिगो के कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित और सुनहरा है. उन्होंने बीते चार सालों में इंडिगो के कर्मचारियों के उदारता और स्नेह के लिए धन्यवाद किया. इंडिगो के मैनेजिंग डायरेक्टर राहुल भाटिया ने रोनोजॉय दत्ता की की तारीफ में कहा कि बीते चार सालों में उन्होंने इंडिगो के इतिहास में अब तक और ग्लोबल एविएशन इंडस्ट्री के सबसे कठिन दौर में कंपनी का नेतृत्व किया. राहुल भाटिया ने कहा कि Pieter Elbers की नियुक्ति इंडिगो को मजबूती देने का काम करेगी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p><a href="
https://ift.tt/8QRKfHZ Economy: S&P Global Ratings ने रूस-यूक्रेन युद्ध और महंगाई के चलते घटाया भारत के विकास दर का अनुमान, 2022-23 में 7.3% रह सकता है GDP</strong></a></p> <p><strong><a title="HDFC Home Loan: होमबायर्स को HDFC की सौगात, अब 2 मिनट में WhatsApp पर होम लोन होगा अप्रूव! जानें कैसे" href="
https://ift.tt/YwPS2ct" target="">HDFC Home Loan: होमबायर्स को HDFC की सौगात, अब 2 मिनट में WhatsApp पर होम लोन होगा अप्रूव! जानें कैसे</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/RvLyI94
comment 0 Comments
more_vert