MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

IND vs SA T20 Series: जब टीम इंडिया ने द. अफ्रीका को मोहाली में दी थी पटखनी, कोहली ने खेली थी तूफानी पारी

sports news

<p style="text-align: justify;"><strong>India vs South Africa, T20I Series:</strong> भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 9 जून से टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मैच 9 जून को खेला जाएगा. टीम इंडिया ने इस सीरीज से पहले 2019 में टी20 सीरीज खेली थी. इस सीरीज के एक मुकाबले में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को बुरी तरह हराया था. भारत के लिए विराट कोहली ने विस्फोटक पारी खेली थी. उन्होंने 72 रनों की नाबाद पारी खेली थी. कोहली की इस पारी में 3 छक्के और 4 चौके शामिल थे.</p> <p style="text-align: justify;">दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीम 2019 में भारत दौरे पर आई थी. इस दौरान का दूसरा मैच मोहाली में खेला गया. 18 सितंबर को खेले गए इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए 150 रनों का लक्ष्य दिया. टीम के लिए कप्तान क्विंटन डी कॉक ने अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 37 गेंदों का सामना करते हुए 52 रन बनाए. जबकि टेम्बा बावुमा ने 49 रनों की पारी खेली. भारत के लिए दीपक चाहर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट झटके थे.</p> <p style="text-align: justify;">अफ्रीकी टीम के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 19वें ओवर में ही मैच जीत लिया. भारत ने तीन विकेट के नुकसान पर 19 ओवरों में 151 रन बना लिए. टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा और शिखर धवन ओपनिंग करने आए. रोहित 12 रन बनाकर आउट हो गए. जबकि धवन ने 31 गेंदों में 40 रन बनाए. वहीं कोहली ने विस्फोटक पारी खेलते हुए नाबाद 72 रन बनाए. उन्होंने 52 गेंदों का सामना करते &nbsp;हुए 4 चौके और 3 छक्के लगाए. इस तरह भारत ने शानदार जीत हासिल की.</p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि इस बार भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का पहला मुकाबला 9 जून को दिल्ली में आयोजित होगा. वहीं दूसरा मैच 12 जून को कटक में खेला जाएगा. तीसरा मैच 14 को विशाखापट्टनम में और चौथा मैच 17 जून को राजकोट में आयोजित होगा. सीरीज का आखिरी मैच बैंगलोर में 19 जून को खेला जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें : <a href="https://ift.tt/Jc7u9PI vs SA: इन 5 भारतीय खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें, IPL में किया था धमाकेदार प्रदर्शन</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/7feoADB 2022: अहमदाबाद की सड़कों पर गुजरात टाइटंस की विजयी परेड, आज मुंबई में भी होगी पार्टी</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/OPKjAhy