
<p style="text-align: justify;"><strong>India vs South Africa Harshal Patel Avesh Khan Arshdeep Singh Umran Malik:</strong> भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 9 जून से टी20 सीरीज खेली जाएगी. इसके लिए टीम इंडिया की घोषणा हो गई है. केएल राहुल इस सीजन में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे. जबकि ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया है. पंत के साथ-साथ कई युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है. आईपीएल 2022 में दमदार प्रदर्शन करने वाले कई खिलाड़ी भारतीय टीम में शामिल हुए हैं. इसमें रवि बिश्नोई और उमरान मलिक भी शामिल हैं. </p> <p style="text-align: justify;">बीसीसीआई की सलेक्शन कमेटी ने आईपीएल 2022 में अच्छा प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों को मौका दिया है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, रवि बिश्नोई और हर्षल पटेल जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को टीम इंडिया में शामिल किया गया है. इन खिलाड़ियों ने इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी-अपनी टीमों के लिए दमदार प्रदर्शन किया है. </p> <p style="text-align: justify;">रवि बिश्नोई लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाड़ी हैं. उन्हें फ्रेंचाईजी ने 4 करोड़ रुपये में ड्राफ्ट किया था. बिश्नोई ने इस सीजन के 13 लीग मुकाबलों में 12 विकेट लिए. वहीं इसी टीम के खिलाड़ी आवेश खान ने 12 मुकाबलों में 17 विकेट झटके. आवेश ने लखनऊ के लिए कई मुकाबलों में दमदार प्रदर्शन किया. उमरान की बात करें तो वे सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी हैं. इस सीजन में उन्होंने रफ्तार से सबको चौंका दिया. उमरान ने 13 मैचों में 21 विकेट अपने नाम किए.</p> <p style="text-align: justify;">पंजाब किंग्स के गेंदबाज अर्शदीप सिंह को इस सीजन में भले ही ज्यादा विकेट न मिले हों, लेकिन उन्होंने अपनी प्रतिभा से सभी को चकित किया. अर्शदीप ने इस सीजन के 13 मुकाबलों में 10 विकेट अपने नाम किए. हर्षल पटेल ने टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए काफी संघर्ष किया. उनके लिए आईपीएल में भी खुद को स्थापित करना आसान नहीं रहा. लेकिन इस सीजन के उनके प्रदर्शन ने टीम इंडिया का रास्ता आसान कर दिया. हर्षल ने इस सीजन के 13 मैचों में 18 विकेट लिए. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें : <a href="
https://ift.tt/b0A4g6a vs SA: शिखर धवन से लेकर सैमसन तक, इन खिलाड़ियों को दक्षिण अफ्रीका सीरीज में नहीं मिला मौका</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/l9KQENi vs SA T20 Series: भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए घोषित की टीम, देखें किसे-किसे मिली जगह</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/dbX6JVY
comment 0 Comments
more_vert