MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

IFCI Cheating Case: सरकारी कंपनी आईएफसीआई से 22 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में मेहुल चोकसी पर CBI ने दर्ज की FIR

india breaking news
<p style="text-align: justify;">भगोड़े कारोबारी मेहुल चोकसी और उनकी कंपनी गीतांजलि जेम्स के खिलाफ सीबीआई ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. यह मामला 30 अप्रैल को दर्ज किया गया था. 2014-18 के बीच सरकारी कंपनी इंडस्ट्रियल फाइनेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (आईएफसीआई) से 22 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के लिए नया मामला दर्ज किया है. सीबीआई मेहुल चोकसी और उसके सहयोगियों पर भी छापेमारी कर रही है.</p> <p style="text-align: justify;">सीबीआई की एफआईआर के मुताबिक आईएफसीआई लिमिटेड, जीजीएल और चोकसी के प्रतिनिधित्व, आश्वासन और उपक्रमों पर निर्भर था. इसके अलावा गिरवी रखे गए गहनों की कीमत का मूल्यांकन सूरजमल लल्लू भाई एंड कंपनी, नरेंद्र झावेरी, प्रदीप शाह और श्रेनिक शाह जैसे मूल्यांकनकर्ताओं ने किया था. यह आरोप लगाया गया कि शेयरों की गिरवी, हीरे और सोने से जड़े आभूषणों को गिरवी के आधार पर दो गुना सिक्योरिटी कवर के आधार पर लोन वितरित किया गया था, जिसका मूल्यांकन नामी मूल्यांकनकर्ताओं ने किया था.&nbsp;</p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/KzPsGXL