
<p style="text-align: justify;"><strong>Keep Your Home Bacteria Free:</strong> हम सभी अपने घर को अधिक से अधिक साफ और हाइजेनिक रखना चाहते हैं. खासतौर पर जिन घरों में बच्चे होते हैं, वहां तो सफाई की सबसे अधिक जरूरत होती है क्योंकि बच्चे अनजाने में किसी भी चीज को छूते हैं या मुंह में डाल लेते हैं. इससे हानिकारक बैक्टीरिया बच्चों को बीमार बना सकते हैं. खैर, आज हम घर में उपयोग होने वाली उन चीजों के बारे में बात करेंगे, जो हाइजीनिक घरों को भी बैक्टीरिया के फलने फूलने का स्थान बना देती हैं...</p> <p style="text-align: justify;"><strong>1. सबसे पहली चीजे है मोप</strong></p> <p style="text-align: justify;">मोप यानी वो झाड़ू-कम पोछा, जिसे खड़े होकर लगाया है. फ्लोर क्लीनिंग का एक अच्छा तरीका है और इसे उपयोग करना भी बहुत ही आसान है. लेकिन इसके धागों में करोड़ों बैक्टीरिया पनपते हैं, जी हां करोड़ों. और जब आप इसे बिना फिनाइल उपयोग किए यूज करते हैं तो आपका फ्लोर असल में ऊपर से साफ हो जाता है लेकिन बिना दिखने वाली गंदगी इस पर बुरी तरह फैल जाती है. यानी कि बैक्टीरिया. इसलिए मोप को हमेशा बच्चों की पहुंच से दूर रखें और उपयोग करने से पहले इसे फिनाइल से जरूर धोएं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>2. फॉसेट या नल और टैब</strong></p> <p style="text-align: justify;">बाथरूम में यूज होने वाले फॉसेट, नल और टैब, घर के किसी भी अन्य नल की तुलना में बहुत गंदे होते हैं. इन्हें सबसे अधिक गंदे हाथों से टच किया जाता है तो जाहिर है कि लाखों की संख्या में बैक्टीरिया इन पर फल-फूल रहे होते हैं. ऐसे में हाथ धोने के बाद इन नल को भी एक भार साफ कर देना चाहिए और फिर दोबारा हाथ धोने चाहिए. नल की टोटी को यूज करने के बाद साफ करना बहुत जरूरी होता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>3. किचन नैपकिन</strong></p> <p style="text-align: justify;">किचन नैपकिन भी बहुत जल्दी गंदे होते हैं और इनमें बैक्टीरिया तेजी से ग्रो करते हैं. क्योंकि उन्हें ग्रोथ के लिए सही वातावरण मिलता है. इसलिए रसोई का कपड़ा हर दिन बदलना चाहिए. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>4. आपका पर्स </strong></p> <p style="text-align: justify;">पैसे देते समय या ट्रैवलिंग के दौरान सैकड़ों जगह हाथ लगाने और वस्तुओं को छूने के बाद आप अपने पर्स को छूते हैं. दूसरों से लिए हुए पैसे उसमें रखते हैं और इस दौरान ढेर सारे बैक्टीरिया का भी आदान-प्रदान होता है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>5. दरवाज के हैंडल </strong></p> <p style="text-align: justify;">बाहर से आने के बाद आप अपने घर का दरवाजा खोलते हैं और अंदर आकर हाथ धो लेते हैं. इसके बाद जब आप दूसरी बार किसी और के लिए वही दरवाजा खोलते हैं तो हाथ नहीं धोते हैं और आप ये भूल जाते हैं कि जब आपने पहले घर के अंदर आने के बाद दरवाजे को अंदर से बंद किया था, तब आपने हैंडल को हाथ लगाया था. फिर यही हाथ आप अपने चेहरे पर घर की दूसरी चीजों पर लगाते हैं, जिससे बैक्टीरिया को घर के अंदर अलग-अलग जगहों पर ग्रो करने का अवसर मिलता है. और घर साफ होते हुए भी इंफेक्शन फैलाने वाली जगह बन जाता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong> <a title="गर्मी में इन कारणों से होता है गले में दर्द, इन फूड्स को खाने से मिलेगा आराम" href="
https://ift.tt/1qKiDdp" target="_blank" rel="noopener">गर्मी में इन कारणों से होता है गले में दर्द, इन फूड्स को खाने से मिलेगा आराम</a><br /><strong>यह भी पढ़ें:</strong> <a title="बहुत ध्यान से चुनने चाहिए ये फूड्स, थोड़ी-सी लापरवाही कर सकती है बीमार" href="
https://ift.tt/5L2dNe9" target="_blank" rel="noopener">बहुत ध्यान से चुनने चाहिए ये फूड्स, थोड़ी-सी लापरवाही कर सकती है बीमार</a></p> <p style="text-align: justify;"> </p> TAG : covid news,corona news,covid-19 news,covid 19 news,covid-19, covid virus,corona virus,latest news,recent news,breaking news,news,covid updates,lockdown SOURCE :
https://ift.tt/YpuXxbl
comment 0 Comments
more_vert