MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Home Supply In Jan-Mar: पिछले 3 महीनों में इन 6 शहरों में लोगों ने जमकर खरीदे घर, 43 फीसदी की आई तेजी

business news

<p style="text-align: justify;"><strong>Home Supply Report:</strong> कोरोना महामारी के बाद रेजिडेंशियल प्रापर्टी (Residential Property) की मांग में सुधार देखने को मिला है. जनवरी-मार्च के दौरान छह प्रमुख शहरों में तिमाही-दर-तिमाही आधार पर नए घरों की आपूर्ति 43 फीसदी बढ़कर करीब 80,000 इकाई पर पहुंच गई. प्रौद्योगिकी आधारित रियल एस्टेट सलाहकार कंपनी स्क्वायर यार्ड्स की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>6 शहरों में बढ़ी सप्लाई</strong><br />स्क्वायर यार्ड्स ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि &lsquo;भारतीय आवास क्षेत्र समीक्षा जनवरी-मार्च 2022' में हैदराबाद, बेंगलुरु, मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर), पुणे, नोएडा और गुरुग्राम को शामिल किया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि तिमाही के दौरान इन छह शीर्ष शहरों में तिमाही आधार पर नए घरों की पेशकश 80,000 इकाइयों से अधिक रही.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कितनी रही किस शहर की हिस्सेदारी?</strong><br />स्क्वायर यार्ड्स ने कहा, "साल 2022 की शुरुआत सकारात्मक रही है, जिसमें बिक्री और नई पेशकश दोनों में सुधार हुआ है.&rsquo;&rsquo; नई आवासीय इकाइयों की पेशकश के मामले में एमएमआर टॉप पर रहा है. आंकड़ों के मुताबिक, कुल नए घरों की आपूर्ति में एमएमआर का हिस्सा 35 फीसदी रहा है. उसके बाद 25 फीसदी के साथ हैदराबाद की हिस्सेदारी रही. पुणे की हिस्सेदारी 17 फीसदी, बेंगलुरु की 16 फीसदी, गुरुग्राम की पांच फीसदी और नोएडा की दो फीसदी रही है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>रिपोर्ट से मिली जानकारी</strong><br />रिपोर्ट में कहा गया है, "कोविड-19 महामारी के बाद घर खरीदने का रुझान काफी हद तक जगह की जरूरत, स्वास्थ्य और अन्य सुविधाओं की ओर हुआ है. हालांकि, 2022 की पहली तिमाही में रुझान छोटी इकाइयों को खरीदने पर रहा है.&rsquo;&rsquo;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong><br /><strong><a title="Akshaya Tritiya 2022: इस साल अक्षय तृतीया पर बढ़िया खरीदारी की उम्मीद, 2019 का आंकड़ा हो सकता है पार" href="https://ift.tt/PMkLVQD" target="">Akshaya Tritiya 2022: इस साल अक्षय तृतीया पर बढ़िया खरीदारी की उम्मीद, 2019 का आंकड़ा हो सकता है पार</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Tata Motors का नया प्लान, EV सेक्टर में लाएगी कई व्हीकल, सभी ग्राहकों की जरूरतों को करेगी पूरा" href="https://ift.tt/HGNZC91" target="">Tata Motors का नया प्लान, EV सेक्टर में लाएगी कई व्हीकल, सभी ग्राहकों की जरूरतों को करेगी पूरा</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/KzPsGXL