Gyanvapi : दो विशेष कमिश्नर को कोर्ट ने किया नियुक्त
<p>आज कोर्ट ने तीन बड़े मामलो पर अपना आदेश दिया है। जिसमें Gyanvapi के मामले पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने यह आदेश दिया है कि ज्ञानवापी के चप्पे-चप्पे का सर्वे होगा और वह सभी तहखाना भी खोला जाएगा जिसमें हिंदू पक्ष का कहना है कि तहखाना में ज्योतिर्लिंग और हिंदू देवी-देवताओं के मूर्तियां और अवशेष है। साथ ही कोर्ट ने यह भी कहा है कि अजय मिश्रा कोर्ट कमिश्नर बने रहेंगे और दो विशेष कमिश्नर को भी कोर्ट ने नियुक्त किया है। देखिए ABP News की यह खास Video रिपोर्ट। </p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/E3uNGOf
comment 0 Comments
more_vert