Gyanvapi Case : सर्वे रिपोर्ट आई, कहां पहुंचेगी लड़ाई ?
<p>ज्ञानवापी मस्जिद मामले में गुरुवार को वाराणसी की जिला अदालत में दूसरे चरण की सर्वें रिपोर्ट सौंपी गई. 12 से 15 पन्नों की रिपोर्ट में कुछ महत्वपूर्ण अंश की जानकारी मिली है. सूत्रों के मुताबिक 1921 में दीन मुहम्मद वाले केस में मस्जिद वाली जगह पर सरकारी दस्तावेज में 3 पेड़ दर्ज हैं, उस दौरान उनमें बेल का एक पेड़ है, जो आज यहाँ नहीं है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ज्ञानवापी के मामले पर कल तीन जजों की बेंच सुनवाई करेगी. कोर्ट ने हिंदू पक्ष के वकील विष्णु जैन से कहा कि वह अपने स्थानीय वकील से कहें कि वह ट्रायल कोर्ट में आगे कार्यवाही ना करें.</p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/GrInS8R
comment 0 Comments
more_vert