
<p style="text-align: justify;"><strong>Gold Price Update:</strong> सोना खरीदने (Gold Price) वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अगर आपका भी सस्ता गोल्ड खरीदने का प्लान है तो आपको इस समय पर 5,000 रुपये सस्ता गोल्ड मिल सकता है. पिछले कई दिनों से गोल्ड और सिल्वर (Silver Price) की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन के बाद गोल्ज 51200 के लेवल पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी 62500 के लेवल पर क्लोज हुई. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>हफ्तेभर में किस दिन कैसा रहा सोने का हाल-</strong></p> <ul> <li style="text-align: justify;">शुक्रवार को गोल्ड का भाव 259 रुपये की तेजी के साथ 51204 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ. </li> <li style="text-align: justify;">गुरुवार को गोल्ड 227 रुपये सस्ता होकर 50945 रुपये प्रति 20 ग्राम के लेवल पर बंद हुआ.</li> <li style="text-align: justify;">बुधवार को गोल्ड की कीमतों में 13 रुपये की मामूली गिरावट देखने को मिली, जिसके बाद गोल्ड का भाव 50,935 के लेवल पर पहुंच गया.</li> <li style="text-align: justify;">मंगलवार को गोल्ड का भाव 25 रुपये की मामूली तेजी के साथ 51,027 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर बंद हुआ.</li> <li style="text-align: justify;">सोमवार को सोना 170 रुपये की तेजी के साथ 50,926 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>5000 रुपये सस्ता मिल रहा सोना</strong><br />आपको बता दें रिकॉर्ड लेवल से इस समय सोना करीब 5000 रुपये सस्ता मिल रहा है. अगस्त 2020 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था. इसके बाद में गोल्ज का भाव 56200 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर पहुंच गया था. वहीं, आज की तारीख में गोल्ड का भाव 51200 के लेवल आसपास है तो इस हिसाब से गोल्ड 5,000 रुपये सस्ता मिल रहा है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>चेक करें अपने शहर का रेट</strong><br />आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं. आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>चेक कर लें सोना असली है या नकली</strong><br />सोने की शुद्धता को चेक करने के लिए आप सरकारी ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ‘BIS Care app’ के जरिए आप गोल्ड की प्युरिटी चेक कर सकते हैं कि वह असली है या फिर नकली. इसके अलावा आप इस ऐप के जरिए शिकायत भी कर सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong><br /><strong><a title="Aadhaar Card को लेकर आई बड़ी जानकारी, सरकार ने वापस लिया आधार शेयर का बयान, जानें क्यों?" href="
https://ift.tt/wqH30f7" target="">Aadhaar Card को लेकर आई बड़ी जानकारी, सरकार ने वापस लिया आधार शेयर का बयान, जानें क्यों?</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="E-Shram Portal पर आपने भी कराया है रजिस्ट्रेशन तो सरकार ने दी बड़ी जानकारी, जानें कितनी हो रही श्रमिकों की कमाई?" href="
https://ift.tt/2Ru51gd" target="">E-Shram Portal पर आपने भी कराया है रजिस्ट्रेशन तो सरकार ने दी बड़ी जानकारी, जानें कितनी हो रही श्रमिकों की कमाई?</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/KNg9b3F
comment 0 Comments
more_vert