<p style="text-align: justify;"><strong>Dharmendra Hospitalised: </strong>बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की तबीयत खराब हो गई है. जिसके कारण उन्हें साउथ मुंबई के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. एक‌ करीबी सूत्र ने‌ एबीपी न्यूज़ को बताया कि कुछ दिनों पहले धर्मेंद्र की तबीबत खराब हो गयी थी, जिसके चलते उन्हें अस्पताल मों दाखिल कराना पड़ा है. सूत्रों ने‌ बताया कि धर्मेंद्र को लम्बे समय से बैक प्रॉब्लम है जो अब काफी बढ़ गयी थी, फिलहाल अभी वो ठीक बताए जा रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;">सूत्रों के अनुसार पता चला है कि फिलहाल अभी धर्मेंद्र की तबीयत में सुधार हो रहा है और अब हालत पहले से बेहतर बताई जा रही है और उन्हें आज रात को डिस्चार्ज मिल सकता है. फिलहाल बीमारी के बारे में और विस्तार से और अस्पताल के बारे में जानकारी नहीं दी जा रही है. वहीं धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल को जब उनके पिता के अस्पताल में होने की खबर मिली तो वो अपनी फिल्म सूर्यदेव की शूटिंग छोड़कर मुम्बई आए और इस वक्त वो धर्मेंद्र के साथ अस्पताल में हैं.</p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि धर्मेंद्र की उम्र 86 साल है, ऐसे में वह धीरे-धीरे अपनी बीमारी से रिकवरी कर रहे हैं. वहीं अभिनेता धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. उनके सोशल मीडिया पर सामने आने वाले ज्यादातर वीडियो में उन्हें अपने फार्म हाउस में देखा जाता है. जहां कई बार वह एक्सरसाइज करते भी नजर आए हैं. इसके अलावा वह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पुरानी तस्वीरों को भी शेयर करते देखे गए हैं.</p> <p style="text-align: justify;">वर्क फ्रंट की बात करें तो 80 से ज्यादा की उम्र में भी वह बॉलीवुड में एक्टिव हैं. वह साल 2007 में आई फिल्म 'अपने' के सिक्वल में नजर आएंगे. जहां हमने फिल्म अपने में धर्मेंद्र के साथ उनके बेटे सनी देओल और बॉबी देओल को देखा था. वहीं इसकी सिक्वल फिल्म 'अपने 2' में हमें धर्मेंद्र के साथ उनके बेटे सनी और बॉबी देओल के अलावा उनके पोते करण देओल भी नजर आएंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इसे भी पढ़ेंः</strong><br /><a href="
https://ift.tt/CQXrjvf Bhulaiyaa 2: 'भूल भुलैया 2' को लेकर अनीस बज्मी ने किया खुलासा, बताया पहली फिल्म से कैसे है अलग?</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/JEzyvA6 Sharma Birthday: पति विराट ने अनुष्का को इस खास अंदाज में किया Wish, एक्ट्रेस ने बता दिया CHEESSSYY...</strong></a><br /><br /></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/fn4NQ1g
comment 0 Comments
more_vert