Devendra Fadnavis Rally: देवेंद्र फडणवीस ने जय हनुमान के नारे से किया भाषण शुरू, बोले - कुछ लोगों को लगता है वही महाराष्ट्र हैं
<p style="text-align: justify;"><strong>Devendra Fadnavis Rally: </strong>महाराष्ट्र के 62वें स्थापना दिवस के मौके पर मुंबई के सोमैया ग्राउंड में महाराष्ट्र विधानसभा में लीडर ऑफ अपोजिशन और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता देवेंद्र फडणवीस एक ‘बूस्टर डोज’ रैली कर रहे हैं. देवेंद्र फडणवीस ने इस रैली की शुरुआत सियापति रामचंद्र की पवनसुत हनुमान की जय के नारे के साथ की.</p> <p style="text-align: justify;">संबोधन के शुरुआत में उन्होंने महाराष्ट्र के 62वें स्थापना दिवस की शुभकामनां देते हुए कहा, 'जिस छत्रपति ने हमें अस्मिता दी, जिस छत्रपति ने हमें जीने का अधिकार दिया उन छत्रपति को साक्षी मानकर मैं दुनिया भर के मराठियो को आज का दिन की शुभकामनाएं देता हूं. '</p> <p style="text-align: justify;">आज दिन सिर्फ मनाने का दिन नहीं तो छत्रपती शिवाजी महाराज को वंदन करने का दिन है. बाबासाहेब आंबेडकर,राजश्री शाहू,ज्योतिबा फुले और महाराष्ट्र के लिये कुर्बानी देने वाले तमाम महान हस्तियों को अभिनंदन करता हूं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>कुछ लोगों को लगता है कि वही महाराष्ट्र है</strong></p> <p style="text-align: justify;">फडणवीस आगे कहते हैं कुछ लोगों को लगता है कि वही महाराष्ट्र है, उनका सम्मान या अपमान मतलब महाराष्ट्र का सम्मान और अपमान लेकिन ये उनकी गलतफहमी है और यह उन्हे याद दिलाने का समय आज आ गया है. आप महाराष्ट्र नहीं हो,आप मराठी नही हो और आज यह कहने की नौबत आ गयी है की आप हिंदू नहीं हो लेकिन मैं ऐसा नहीं कहुंगा. जब आप भ्रष्टाचार करते हैं और आपके साथी जेल में जाते हैं तो दुनिया भर में महाराष्ट्र का नाम खराब होता है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>नगर निकायों चुनावों के लिए प्रचार अभियान का शुभारंभ </strong></p> <p style="text-align: justify;">दरअसल इस रैली को आगामी नगर निकायों चुनावों के लिए प्रचार अभियान के शुभारंभ के रूप में देखा जा रहा है. हालांकि अभी नगर निकायों चुनावों में समय है लेकिन इस बार बीजेपी की पूरी कोशिश है कि अगले चुनाव में शिव सेना को हटाकर बीएमसी पर कब्जा किया जाए. इससे पहले साल 2017 के चुनाव में बीजेपी 2 सीटें पीछे रह गई. इसलिए इस बार बीजेपी को पूरी उम्मीद है कि वो दो दशकों से बीएमसी पर काबिज शिवसेना को सत्ता से हटा देगी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Noida: गार्डन गैलेरिया हत्या मामले में बड़ी कार्रवाई, 'लॉस्ट लेमन बार' का लाइसेंस सस्पेंड" href="https://ift.tt/yZXwCUq" target="">Noida: गार्डन गैलेरिया हत्या मामले में बड़ी कार्रवाई, 'लॉस्ट लेमन बार' का लाइसेंस सस्पेंड</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Greater Noida Murder: वारदात से पहले दो बच्चों को छोड़ा ननिहाल, रात में पत्नी की गला दबाकर कर दी हत्या" href="https://ift.tt/fsE0mct" target="">Greater Noida Murder: वारदात से पहले दो बच्चों को छोड़ा ननिहाल, रात में पत्नी की गला दबाकर कर दी हत्या</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"> </p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/fn4NQ1g
comment 0 Comments
more_vert