Delhi Murder: दिल्ली के सिविल लाइन में बिजनेसमैन की हत्या, कुछ ही दूर पर है सीएम हाउस
<p style="text-align: justify;"><strong>Delhi Murder:</strong> दिल्ली के सिविल लाइन के राम किशोर रोड पर स्थित अग्रवाल हाउस में आज सुबह के लगभग 6:30 बजे घर में घुस कर 77 साल के व्यवसाई राम किशोर अग्रवाल की हत्या कर दी गई. पुलिस ने बताया कि पड़ोसी अजय दुबे का कहना है कि हत्या करने वाले लूटेरों की संख्या 2 थी. लुटेरों ने घर में घुसकर राम किशोर अग्रवाल पर चाकू से 4 वार किया, जिससे वो बुरी तरह घायल हो गए. जख्मी हालत में उन्हें ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. </p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि सिविल लाइन इलाके में ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का आवास है और यहीं एलजी हाउस भी है. घटनास्थल से इन दोनों आवासों की दूरी मुश्किल से 1 किलोमीटर की होगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>गार्ड ने सुबह दो संदिग्धों को देखा था</strong></p> <p style="text-align: justify;">वहीं RWA के गार्ड नागेश का कहना है कि उसने सुबह 2 संदिग्धों को देखा था. उसने उन्हें टोका भी था. जिसके बाद बदमाशों ने गार्ड पर बंदूक तान दी. नागेश का कहना है कि वो दोनों बदमाश बाइक पर आए थे. वही हत्या के अलावा अग्रवाल हाउस से कैश भी लूटा गया है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>घर से कैश भी गायब</strong></p> <p style="text-align: justify;">मरने वाले के बेटे ने बताया कि उसने सुबह लगभग 6:40 बजे उसने अपने पिता को बिस्तर पर पड़े देखा. उनके उपर चाकू से 4 वार किए गए थे. उसने बताया कि इसके अलावा घर से कैश भी गायब है. पुलिस ने हत्या और लूट का केस दर्ज कर लिया है पुलिस की कई टीमें आरोपियों की तलाश कर रही है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p><a href="https://ift.tt/XPcEgUt Tour Package: मई में है घूमने की प्लानिंग, रेलवे दे रहा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखने का मौका, जानें पैकेज डिटेल्स</strong></a></p> <p><a href="https://ift.tt/TDEcMls बिटिया को 21 साल में बनाना चाहते हैं लखपति तो इस स्कीम में करें निवेश, मिलेंगे कई जबरदस्त फायदे</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"> </p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/fn4NQ1g
comment 0 Comments
more_vert