Delhi: नारायणा इंडस्ट्रियल एरिया फेज 1 में अवैध निर्माणों पर कार्रवाई, प्रशासन ने चलाया बुलडोजर
<p class="article-title " style="text-align: justify;"><strong>Demolition Drive In Delhi: </strong>नारायणा इंडस्ट्रियल एरिया फेज 1 (Narayana Industrial Area Phase 1) में आज सुबह दिल्ली एमसीडी द्वारा बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माणों पर कार्रवाई की गई. यहां सड़क के किनारे लगी कई सारी झुग्गी झोपड़ी और दुकानों पर MCD का बुलडोजर चला है. दिल्ली एमसीडी (MCD) द्वारा की गई इस कार्रवाई के विरोध में आम आदमी पार्टी नेता दुर्गेश पाठक नारायणा इंडस्ट्रियल एरिया फेज 1 पहुंचे. आम आदमी पार्टी नेता दुर्गेश पाठक ने आरोप लगाया कि "यहां लोगों की पिछले 15 से 45 साल से दुकानें लगी हुई है MCD ने 1 मिनट भी नहीं लगाया, ना ही इन लोगों को कोई नोटिस दिया गया, बिना बताए सब कुछ तोड़ फोड़ दिया. भारतीय जनता पार्टी बहुत गलत कर रही है पूरी दिल्ली के अंदर यह लोगों के घरों को तोड़ रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>BJP ने अवैध निर्माण होने कैसे दिया </strong></p> <p style="text-align: justify;">दिल्ली एमसीडी के अवैध निर्माण के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के दावे पर सवाल खड़े करते हुए दुर्गेश पाठक कहते हैं अगर 35 साल से कोई दुकान लगी है तो अवैध कैसे हो सकती है आप 18 साल से एमसीडी में है तो आपने यह अवैध काम होने कैसे दिया यहां 35 साल से अगर कोई दुकान है तो वह अवैध कैसे हो सकती है.</p> <p style="text-align: justify;">टूटी दुकानों के पुनर्वास में मदद करेगी आप दुर्गेश पाठक का कहना है कि इन लोगों जिनकी दुकानों पर कार्रवाई हुई है उनके पुनर्वास में जो भी मदद होगी वह आम आदमी पार्टी करेगी और इस anti-Encroachment ड्राइव का आम आदमी पार्टी विरोध करती है. इस ड्राइव से पूरी की पूरी दिल्ली खराब हो जाएगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बिना नोटिस दिए कि गई कार्यवाही</strong></p> <p style="text-align: justify;">स्थानीय लोगों का आरोप है कि MCD द्वारा की गई कार्रवाई के बारे में हमें कोई जानकारी नहीं थी अचानक से यह लोग आए बिना हमें कोई नोटिस दिए और दुकानों को तोड़ कर चले गए. दिल्ली के नारायणा फेस वन इंडस्ट्रियल एरिया इलाके में पान गुटखा की दुकान चलाने वाले कामेश्वर बताते हैं कि पिछले 20 साल से वह यहां पर यह दुकान चला रहे हैं. आज से पहले कभी भी इस तरह की कार्यवाही नहीं की गई यहां सुबह अचानक MCD के कर्मचारी बुलडोजर लेकर आए और दुकान तोड़कर चले गए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Quad Meet: रूस-यूक्रेन युद्ध पर ऑस्ट्रेलिया के नए पीएम ने दिया बड़ा बयान, कहा- 21वीं सदी में हम यह उम्मीद नहीं कर सकते थे" href="https://ift.tt/tST6sfa" target="">Quad Meet: रूस-यूक्रेन युद्ध पर ऑस्ट्रेलिया के नए पीएम ने दिया बड़ा बयान, कहा- 21वीं सदी में हम यह उम्मीद नहीं कर सकते थे</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Zomato Share Price: नतीजों के बाद Zomato के शेयर में 19 फीसदी का उछाल, मौजूदा लेवल से दे सकता है 100 फीसदी का रिटर्न!" href="https://ift.tt/oyaCk8z" target="">Zomato Share Price: नतीजों के बाद Zomato के शेयर में 19 फीसदी का उछाल, मौजूदा लेवल से दे सकता है 100 फीसदी का रिटर्न!</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/GewN8BJ
comment 0 Comments
more_vert