
<p style="text-align: justify;"><strong>MI vs CSK:</strong> IPL में आज मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स आमने-सामने होंगे. वानखेड़े स्टेडियम में यह मुकाबला होगा. चेन्नई की टीम अब तक IPL प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है. ऐसे में उसके लिए हर मैच बेहद अहम है. एक भी मैच गंवाने पर वह प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो सकती है. हालांकि बचे हुए सभी मैच जीतने के बाद भी चेन्नई को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अन्य मैचों के नतीजों पर निर्भर रहना पड़ेगा. इन सब के बीच चेन्नई के लिए सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि उसे अपने बाकी सभी मुकाबले स्टार खिलाड़ी रविंद्र जडेजा के बिना खेलने होंगे. टीम में उनकी भरपाई कौन कर पाएगा, इस पर एक विश्लेषण पढ़िए..</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पिछले मैच में जडेजा की जगह शिवम दुबे को मिली थी जगह</strong><br />चेन्नई सुपर किंग्स के पिछले मुकाबले में भी रविंद्र जडेजा नहीं खेले थे. इस मुकाबले में जडेजा की जगह शिवम दुबे को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई थी. हालांकि शिवम दुबे इस सीजन के शुरुआती मुकाबलों में जडेजा के साथ भी चेन्नई की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे हैं. शिवम दुबे बल्लेबाजी तो बेहतरीन करते हैं लेकिन गेंदबाजी में उनका प्रदर्शन रविंद्र जडेजा के स्तर का नहीं है. फिर वह मध्यम तेज गति से गेंदबाजी करते हैं जबकि जडेजा एक स्पिनर हैं. हालांकि चेन्नई ने जडेजा के बिना खेले इस मैच में दिल्ली पर 91 रन की विशाल जीत दर्ज की थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जडेजा की जगह ले सकते हैं मिचेल सेंटनर </strong><br />न्यूजीलैंड के स्पिनर मिचेल सेंटनर जडेजा की कमी को दूर करने के लिए सही खिलाड़ी हैं. सेंटनर शानदार स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं और फिर वह कई मौकों पर जडेजा की तरह बल्लेबाजी का नमूना भी दिखा चुके हैं. सेंटनर बड़े-बड़े शॉट खेलने में भी माहिर हैं. हालांकि चेन्नई को प्लेइंग इलेवन में सेंटनर को खिलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. चेन्नई की टीम में जडेजा के बिना भी महीष तीक्ष्णा और मोईन अली जैसे स्पिनर हैं, इसमें मोईन अली बल्ले से भी कमाल दिखा सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पिछले मैच की प्लेइंग इलेवन को ही दोहराएगी चेन्नई!</strong><br />पिछले मैच में जडेजा की गैरमौजूदगी में चेन्नई के कप्तान धोनी ने अन्य किसी बॉलर ऑलराउंडर को जगह नहीं दी थी. उन्होंने शिवम दुबे को फिर से प्लेइंग इलेवन में शामिल कर बल्लेबाजी को गहराई देने का फैसला लिया था. धोनी ने अपने पांच गेंदबाजों से ही पूरे ओवर कराए थे. पांचवें गेंदबाज की भूमिका मोईन अली ने निभाई थी. चेन्नई का यह कॉम्बिनेशन सफल भी रहा था और टीम को 91 रन से विशाल जीत हासिल हुई थी. ऐसे में मुंबई के खिलाफ मुकाबले में भी चेन्नई इसी प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें..</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="EPL: मैनचेस्टर सिटी से खेलेगा बोरसिया डॉर्टमंड का यह स्टार खिलाड़ी, 2400 करोड़ तक हो सकती है ट्रांसफर की कीमत " href="
https://ift.tt/JrKfowt;" target="">EPL: मैनचेस्टर सिटी से खेलेगा बोरसिया डॉर्टमंड का यह स्टार खिलाड़ी, 2400 करोड़ तक हो सकती है ट्रांसफर की कीमत </a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="IND vs SA: सूर्यकुमार यादव की चोट गंभीर, IPL के बाद दक्षिण अफ्रीका सीरीज से भी हो सकते हैं बाहर " href="
https://ift.tt/7s03UX5" target="">IND vs SA: सूर्यकुमार यादव की चोट गंभीर, IPL के बाद दक्षिण अफ्रीका सीरीज से भी हो सकते हैं बाहर </a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/E3uNGOf
comment 0 Comments
more_vert