<p style="text-align: justify;"><strong>Delhi Capitals Net Bowler:</strong> आईपीएल 2022 का 55वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच रविवार शाम को खेला जाएगा. मुकाबले से पहले दिल्ली के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. DC के नेट बॅालर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. बीसीसीआई ने आईपीएल 2022 के लिए जो कोरोना प्रोटोकॉल बनाए हैं, उसके मुताबिक, दिल्ली कैपिटल्स को कोरोना टेस्ट के एक और दौर से गुजरना होगा और तब तक सभी खिलाड़ी आइसोलेट रहेंगे.</p> <p style="text-align: justify;">प<strong>हले भी 7 लोग आ चुके हैं पॉजिटिव</strong><br />दिल्ली के खेमे में यह पहली बार नहीं है जब किसी सदस्य की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हो. इससे पहले 20 अप्रैल को दिल्ली टीम में कोरोना के कुछ मामले सामने आए थे. टीम में यह कोरोना पॉजिटिव का 8वां मामला है. इससे पहले फीजियो पैट्रिक फरहार्ट, ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श और न्यूजीलैंड के विकेटकीपर टिम सेफर्ट समेत स्टाफ के सदस्य भी संक्रमित पाए गए थे. कोरोना के चलते डीसी के हेड कोच रिकी पोंटिंग को क्वारैंटाइन रहना पड़ा था.</p> <ul> <li style="text-align: justify;">फिजियो पैट्रिक फरहत</li> <li style="text-align: justify;">खेल थेरेपिस्ट चिकित्सक चेतन कुमार</li> <li style="text-align: justify;">ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिशेल मार्श</li> <li style="text-align: justify;">डॉक्टर अभिजीत साल्वी</li> <li style="text-align: justify;">सोशल मीडिया टीम के सदस्य आकाश माणे</li> <li style="text-align: justify;">टिम सिफर्ट </li> <li style="text-align: justify;">हेड कोच रिकी पोंटिंग</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>आईपीएल 2022 में दिल्ली का प्रदर्शन</strong><br />आईपीएल 2022 में दिल्ली ने अब तक 10 मुकाबले खेले हैं और 5 में जीत हासिल की है. दिल्ली 10 अंकों के साथ अंकतालिका में 5वें स्थान पर है. पिछले मुकाबले में दिल्ली ने हैदराबाद को 21 रन से हराया था. प्लेआफ की दौड़ से बाहर होने की कगार पर खड़ी दिल्ली आज चेन्नई के खिलाफ होने वाले मैच को जीतकर टॉप चार में वापसी करना चाहेगी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम:</strong> ऋषभ पंत (कप्तान), अश्विन हेब्बर, डेविड वार्नर, मनदीप सिंह, पृथ्वी शॉ, रोवमैन पॉवेल, एनरिक नॉर्टजे, चेतन सकारिया, खलील अहमद, कुलदीप यादव, लुंगी एनगिडी, मुस्तफिजुर रहमान, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कमलेश नागरकोटी, ललित यादव, मिशेल मार्श, प्रवीण दुबे, रिपल पटेल, सरफराज खान, विक्की ओस्तवाल, यश ढुल, केएस भरत और टिम सीफर्ट.</p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/ZklDeY1
comment 0 Comments
more_vert